हादसों का दिन: मुंबई के समंदर में हेलिकॉप्टर क्रैश, रात से 9 शहरों में अलग-अलग हादसों में 28 की मौत

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत नई दिल्ली: रात से अबतक देश के नौ शहरों में हुए अलग-अलग हादसों में करीब 28 लोगों की मौत हो गई है. दोपहर मुंबई के समंदर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में ओएनजीसी के कर्मचारी समेत सात लोग सवार थे. हादसे के बाद एक शव बरामद कर लिया गया है. जिस जगह हादसा हुआ वहां तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सात लोगों को ले कर जा रहा पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर मुंबई के तटीय इलाके में लापता हो गया. क्रैश विमान का मलबा मिला है. वहीं, हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की तलाश की जा रही है.

mangalbharat.com

दहानू में एक नाव डूबने से 4 की मौत

महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर स्थित समद्रतट के पास दहानू में एक नाव डूबने से 4 की मौत हो गई है. नाव पर 40 बच्चे सवार थे.  सभी बच्चे केएल पोंडा स्कूल के थे । 32 बच्चों को बचा लिया गया है लेकिन 4 अभी तक लापता है.

राजकोट में तीन छात्राओं की मौत
गुजरात के राजकोट में चल रहे राष्ट्र कथा शिविर में आग लगने से तीन छात्राओं की मौत हो गई.ये आग जिले के उपलेटा तहसील के प्रासला में चल रही राष्ट्र कथा शिविर में लगी है. जिस समय आग लगी उस समय हजारों छात्र शामिल थे. हर साल शिविर में 50 हजार छात्र शामिल होते हैं.

जयपुर में एक ही परिवार को पांच लोगों की मौत

राजस्थान से भी आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है. जयपुर के विद्यानगर के सेक्टर नौ में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है. हादसे में दादा और पोते-पोतियों की मौत हुई है.

रात से देश के 9 शहरों में अलग अलग हादसे हुए हैं. हादसों में अब तक 28 लोगों की मौत

दहानू में नाव डूबी, 4 बच्चों की मौत

    • मुंबई में हेलिकॉप्टर लापता 7 लोग सवार
    • जयपुर में सिलेंडर धमाका 5 की मौत
    • राजकोट में जलकर 3 छात्राओं की मौत
    • कर्नाटक के हासन में बस तालाब में गिरी, 8 की मौत
    • हैदराबाद में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 1 की मौत 3 घायल
    • लखनऊ में विभूतिखंड के रंजिश होटल के बेसमेंट में 4 मजदूरों के शव संदिग्ध हालत में मिले ।अंगीठी से दम घुटने से मौत की आशंका
    • नोएडा में आग लगी
    • कोलार में 3 की मौत