जंगल घूमकर विद्यार्थियों ने जाना वनों का महत्व

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत डिंडौरी/ समनापुर-सामान्य वन मंडल के वन परिक्षेत्र उत्तर समनापुर द्वारा चांडा गांव में अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान उत्कृष्ट स्कूल, क्विंटी, सरई, मिडिल स्कूल समनापुर, कन्या स्कूल, मिडिल स्कूल साल्हेघोरी, सालीवाड़ा के लगभग ढ़ाई सौ छात्र-छात्राओं ने जंगल का भ्रमण कर वनों के महत्व के साथ उनकी उपयोगिता के बारे में जाना। वन मंडलाधिकारी लालजी मिश्रा व एसएस उईके द्वारा विद्यार्थियों के वनों के बारे में जानकारी दी। साथ ही ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए बैग, कैप व अन्य सामग्रियों का वितरण विद्यार्थियों को किया गया।

वन अधिकारियों ने 15 से 20 विद्यार्थियों के समूह बनाकर ग्राम चांडा से लगे जंगल का भ्रमण कराया। इस दौरान स्थानीय वनस्पतियों, जीव जंतुओं के महत्व के बारे में बताया गया कि वन में स्थानीय पक्षियों को दिखाकर उनके बारे में जानकारी दी गई। भ्रमण के बाद बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई गई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एमके सफ्रा, आईएफएस प्रोवेसनर ईश्वर झराड़े द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। वन भ्रमण और आयोजित कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र उत्तर समनापुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी बजाग, समनापुर के अधिकारी कर्मचारी व स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।