धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की गिरफ्तारी..हंगामे के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज…

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत इंदौर। इंदौर से एकमात्र कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सोमवार को पालदा क्षेत्र में रहवासियों की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया और सैकड़ो रहवासियों के साथ धरने पर बैठ गए जिसके बाद सड़क पर जाम लग गया आखिरकार पुलिस सख्त रवैया दिखाते हुए विधायक जीतू पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।

जीतू पटवारी धरना देते हुए
Mangalbharat.com

बताया जा रहा है कि इंदौर के वार्ड 75 और वार्ड 77 के रहवासियों का आक्रोश आज क्षेत्रीय पार्षदों और निगम अधिकारियों के खिलाफ फुट पड़ा। यहां रहवासियों की परेशानी ये है क्षेत्र में बिजली के बड़े हुए बिल, सड़क, ड्रेनेज और नर्मदा का पानी जैसी समस्याओं का अंबार है और निगम व प्रशासन इस और ध्यान नही दे रहा है लिहाजा रहवासियो ने काँग्रेस  विधायक जीतू पटवारी के नेतृत्व में धरना दिया जिसके बाद जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान निगम और पार्षदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आखिरकार सड़क पर से जाम हटाने और स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस विधायक जीतू पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बावजूद इसके रहवासी सीधे जिम्मेदारों को मौके पर बुलाने के लिए  डटे रहे। विधायक की गिरफ्तारी के बाद हंगामा हुआ| वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया|