चुरहट एसडीएम आईएएस अर्पित वर्मा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन आकांक्षा परस्ते उप निरीक्षक राजेश पांडे बीएमओ डॉ संदीप भगत और थाना प्रभारी चुरहट राम बाबू चौधरी ने क्षेत्रवासियों को धनतेरस डोल ग्यारस और दीपावली की दी शुभकामनाएं

क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों उपखंड अधिकारी चुरहट एसडीएम आईएएस अर्पित वर्मा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन आकांक्षा परस्ते तत्कालीन थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश पांडे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप भगत और थाना प्रभारी चुरहट राम बाबू चौधरी ने सभी क्षेत्रवासियों को धनतेरस ढोल ग्यारस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किए है .

उपखंड अधिकारी चुरहट आईएएस अर्पित वर्मा ने सभी क्षेत्रवासियों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा दीपावली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है जैसे घोर अंधकार को मिटाने के लिए प्रकाश की एक किरण ही सक्षम होती है उसी प्रकार राग द्वेष छद्म पाखंड अहंकार को नष्ट करने के लिए मन में सात्विक दृढ़ संकल्पित स्वच्छ विचारधारा ही काफी है घर की स्वच्छता के साथ मन के अंदर भी स्वच्छ मनोभावना संकल्पित एक दीप जलाएं मन में स्वच्छता का दीप जागृत होगा तो ईर्ष्या क्रोध लोभ अहंकार इत्यादि स्वयं नष्ट हो जाएगा और आदर्श समाज का निर्माण होगा .थाना प्रभारी रामपुर नैकिन DSP आकांक्षा परस्ते ने भी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और कहा कि सामाजिक स्वच्छता भी बहुत आवश्यक है स्वच्छ आचरण समाज और देश के लिए हितकर और प्रगति कारक होगा.

रामपुर नैकिन के तत्कालीन थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश पांडे ने शुभकामना देते हुए क्षेत्रवासियों से शांति सौहार्द और सावधानी पूर्वक पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा कि असत्य पर सत्य हमेशा विजई हुआ है यही हमको दीपोत्सव पर्व से प्रेरणा मिलती है घर में स्वच्छता के साथ साथ मन के अंतः करण की स्वच्छता भी आवश्यक है जहरीले केमिकल युक्त और कारबन मुक्त रंगोली फुलझड़ी पटाखों इत्यादि का इस्तेमाल कर समूचे प्राणी जगत के लिए अति महत्वपूर्ण प्राकृतिक पर्यावरण के संरक्षण में भी अपनी आवश्यक जिम्मेदारी तय करते हुए सहभागिता निभाए . इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन डॉक्टर संदीप भगत ने भी दीपोत्सव को प्रकाश और स्वच्छता का पर्व बताते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी बढ़-चढ़कर सहयोग करें स्वच्छ वातावरण से बीमारियां भी कम होती हैं.

थाना प्रभारी चुरहट राम बाबू चौधरी ने कहा कि स्वच्छता हर क्षेत्र में आवश्यक है सभी को अपने आचरण में स्वच्छता की की नितांत आवश्यकता है स्वच्छ आचरण से अपराध मुक्त आदर्श समाज का निर्माण होता है.