सपाक्स और जनता बोल आंखें खोल का गठबंधन सपाक्स प्रत्याशी राकेश द्विवेदी ने भारी जनसमूह के साथ नामांकन किया दाखिल भाजपा कांग्रेस को जन विरोधी पार्टी करार दिया

जनता बोल आंखें खोल यूनियन अगेंस्ट करप्शन (jbakuac) समर्थित सपाक्स प्रत्याशी राकेश द्विवेदी ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी बिगुल फूक दिया है राकेश द्विवेदी ने आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उपखंड कार्यालय चुरहट आईएएस अर्पित वर्मा के सन्मुख अपना नामांकन पत्र पेश किया जिसको रिटर्निंग ऑफीसर आईएएस अर्पित वर्मा ने नामांकन फार्म को स्वीकार कर लिया गया मध्य प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के एसटी एससी एक्ट के दिए गए निर्णय को संसद में संशोधन प्रस्ताव लाकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को पलट दिए जाने से सवर्णों और पिछड़ा वर्ग के समुदायों द्वारा भाजपा का भारी विरोध किया जा रहा है| जिसमें सवर्ण पिछड़ा वर्ग के संगठन सपाक्स ने मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर सपाक्स ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है सपाक्स ने विधानसभा क्षेत्र चुरहट मे भ्रष्टाचार विरोधी संगठन जनता बोल आंखें खोल यूनियन अगेंस्ट करप्शन से गठबंधन करके चुनाव मैदान मे उतर चुकी है और दोनों संगठनों ने एक दूसरे के मुद्दे को स्वीकारते हुए विधानसभा क्षेत्र चुरहट से सपाक्स प्रत्याशी राकेश द्विवेदी को मैदान में उतारा है |राकेश द्विवेदी क्षेत्र के युवा समाजसेवी हैं और सफल बिजनेसमैन हैं नामांकन दाखिल करने के बाद दोनों पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस मे राकेश द्विवेदी ने कहा कि आम जनता ने कांग्रेस की सरकार से नाखुश होकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश और केंद्र में अपना जनाधार सौंपा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार ने आम जनता की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए कई जनविरोधी नीतियों को आम जनता पर जबरदस्ती थोपा है जिससे समाज के सभी समुदायों में एक दूसरे के प्रति घृणा और नफरत की भावना जागृत हो चुकी है प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ते हुये पदोन्नति में आरक्षण के साथ साथ कई सार्वजनिक मौकों पर यह बोला गया कि हमें सवर्णों और पिछड़ा वर्ग के मतों की जरूरत नहीं है मैं आज जो कुछ भी हूं अपने दलित भाइयों के बलबूते पर हूं जिससे सामान्य पिछड़ा वर्ग के साथ साथ दलित समुदायों के बीच एक गहरी खाई निर्मित हो चुकी है इसके साथ साथ मुख्यमंत्री द्वारा कई अन्य जनविरोधी नीतियां लागू की गई जिसके परिणाम स्वरूप समाज में अस्थिरता का माहौल है दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता भारी संख्या में सपाक्स में शामिल हो रहे है और मध्यप्रदेश में सपाक्स की सरकार बनने जा रही है| जनता बोल आंखें खोल यूनियन अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष सुजीत तिवारी ने कहा कि हम लोग तीन पीढ़ियों से कांग्रेस में थे लेकिन पार्टी की जनविरोधी नीति जातिवाद धर्मबाद और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के चलते मैंने कांग्रेस छोड़कर सपाक्स को समर्थन किया हूं |वहीं jbakuac के संयोजक हरी मिश्रा ने कहा मैं परंपरागत बीजेपी का समर्थक था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार और घोटालों से तंग होकर और नरेंद्र मोदी के एसटीएससी एक्ट को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद पलटा गया जो कि सामान्य पिछड़ा वर्ग इस एक्ट को कई वर्षों से प्रताड़ित हो रहा था और लड़ाई लड़ रहा था आम जनता ने भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के विरुद्ध जनाधार दिया था लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने मिलकर सवर्ण और पिछड़ा वर्ग के समुदाय के साथ भारी अन्याय किया गया इसके साथ कई अन्य जनविरोधी फैसले थोपे गए जिस से समाज और देश में भारी अराजकता का माहौल है चुरहट भाजपा में कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बावजूद भी हारे हुए प्रत्याशी को टिकट दिया गया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की पकड़ बिल्कुल नहीं है कई ऐसी पोलिंग बूथ है जिनमें भाजपा प्रत्याशी के गुरुर अहंकार और उदासीनता के चलते बूथ एजेंट तक नहीं मिलते और बात परिवर्तन की होती है ऐसे प्रत्याशी क्या खाक परिवर्तन ला पाएंगे जनता बोल आंखें खोल यूनियन अगेंस्ट करप्शन ने सपाक्स का साथ देने का निर्णय लिया है दोनों संगठनों के साथ मिल जाने से सपाक्स काफी मजबूत स्थिति में है और भारी मतों से हमारा प्रत्याशी जीतेगा दोनों जन विरोधी भाजपा और कांग्रेस अभी से हार मानने लगे हैं हमारे संयुक्त गठबंधन को आम जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है हमारा मुख्य उद्देश्य ही है ” जनता की आवाज मुद्दे के साथ जलते मुद्दे घायल सच्चाई डंके की चोट पर हकीकत का हल्ला बोल जय हो जनता बोल आंखें खोल जय सपाक्स हम जीत के लिए बिल्कुल आश्वस्त हैं | क्षेत्र के जाने-माने युवा समाजसेवी और पूर्व सपा प्रत्याशी कुलदीप शुक्ला रिंकू ने भी भाजपा कांग्रेस को आम जन विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री द्वारा सवर्णों पिछड़ा वर्गों के साथ साथ सभी वर्गों की उपेक्षा की गई है जिससे आमजन काफी आक्रोशित है और जनता बोल आंखें खोल यूनियन अगेंस्ट करप्शन के गठबंधन से सपाक्स प्रत्याशी राकेश द्विवेदी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे युवा साथियों के साथ साथ इस गठबंधन को सभी वर्गों के व्यक्तियों का समर्थन प्राप्त है| भाजपा छोड़कर जनता बोल आंखें खोल के प्रत्याशी सिद्ध मुनि दिवेदी ने कहा कि हम भाजपा कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर jbakuac मे शामिल हुआ था मुझे प्रत्याशी भी बनाया गया था लेकिन हमारी लड़ाई कमजोर ना हो जाए इसलिए हमारे अध्यक्ष ने सपाक्स प्रत्याशी को समर्थन करते हुए गठबंधन कर लिया गया और इस संयुक्त गठबंधन के द्वारा हम और मजबूत स्थिति में होंगे और दोनों जन विरोधी पार्टियों को धूल चटाएंगे जय हो जनता बोल आंखें खोल जय सपा |नामांकन दाखिल करते समय राकेश द्विवेदी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी कुलदीप रिंकू शुक्ला सुनील द्विवेदी jbakuac अध्यक्ष सुजीत तिवारी संयोजक हरी मिश्रा सिद्ध मुनि द्विवेदी राज तिवारी अंकित तिवारी जानू तिवारी संदीप तिवारी आशीष द्विवेदी अंशु प्रवीण तिवारी आकाश तिवारी अमित गौतम संदीप पांडे रमाशंकर मिश्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ढोल नगाड़ा बाजे गाजे के साथ उपस्थित थे|