पद्मावत की के खिलाफ MP, राजस्थान ने दाखिल की पुनर्विचार याचिका, मंगलवार को सुनवाई

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को खिलाफ हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और इन्हें देखते हुए मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की गई है जिसमें सर्वोच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज पर लगे प्रतिबंध पर स्टे लगा दिया था।

दोनों राज्यों की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगी। बता दें कि पद्मावत के खिलाफ जारी विरोध के बीच यह फिल्म 25 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि, कई राज्यों में इस फिल्म के खरिदार नहीं मिल रहे जबकि कई में एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है।

राजपूतों का प्रदर्शन हुआ तेज

दूसरी तरफ इस फिल्म के खिलाफ राजपूत समाज और करणी सेना का विरोध और तेज हो गया है। राजस्थान में राजपूत समाज की महिलाओं ने अपना सामुहिक जौहर स्थगित करते हुए अब राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है। राजपूत महिलाओं ने इस फिल्म के विरोध में 24 जनवरी को चित्तौड़गढ़ किले में सामूहिक जौहर करने का ऐलान किया था।

mangalbharat.com

वहीं दूसरी तरफ रविवार को यूपी में फिल्म के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। नोएडा में पद्मावत फिल्म के विरोध में सैकड़ों युवकों ने रविवार दोपहर डीएनडी टोल बूथ पर जमकर हंगामा, तोडफोड़ व आगजनी की।

अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बैठक कर एलान किया है कि अलीगढ़ में फिल्म नहीं चलने देंगे। शामली में पद्मावत फिल्म के विरोध में फेसबुक पर राजपूत समाज की पोस्ट पर जय भीम लिखने को लेकर शनिवार रात हरड़ फतेहपुर गांव में विवाद हो गया। दलित समाज के एक युवक के साथ मारपीट की गई।