कांग्रेस का पुराना संगठनात्मक ढांचा समाप्त, जानिए बूथ से जिले तक कैसी होगी राहुल गांधी की नई टीम

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत रीवा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में संगठनात्मक रूप से कमजोर पड़ी कांग्रेस पार्टी अब नई संरचना के साथ संगठन को खड़ा करेगी। पार्टी ने इसकी रूपरेखा तय कर ली है, जल्द ही नए स्वरूप में संगठन सामने आएगा। पूर्व में जिन पदों पर नियुक्तियां की गई हैं वे अब शून्य घोषित कर दी गई हैं।

संगठन के नए ढांचे पर चर्चा के लिए गत दिवस प्रदेशभर के नेताओं को संगठन प्रभारी दीपक बाबरिया ने भोपाल बुलाया था। जहां बताया गया कि किस तरह संगठन का ढांचा होगा। पदाधिकारियों के चयन की गाइड लाइन तय कर दी गई है कि किस तरह के कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाएगा। पार्टी ने आब्जर्वर भी तय कर दिए है, वह जल्द जिलों का भ्रमण करेंगे।

पार्टी विरोधी गतिविधि वालों को नहीं मिलेगा पद

mangalbharat.com

नए संगठन में पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नेताओं को पद नहीं दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश प्रभारी ने स्पष्ट किया कि दो साल के भीतर दूसरे दलों से आए नेताओं को भी प्रमुख पद नहीं दिया जाएगा। इसी तरह निकायों के प्रतिनिधियों को भी प्रमुख पदों पर नहीं रखा जाएगा।

सिफारिश पर गारंटी लेनी होगी
बड़े नेताओं की सिफारिश पर अब पद नहीं मिलेगा। यदि किसी कार्यकर्ता के लिए नेता सिफारिश करता है तो उसे लिखकर देना होगा कि उक्त कार्यकर्ता की वह पूरी गारंटी लेगा कि संगठन के लिए इमानदारी के साथ काम करेगा। बाद में पूरी जवाबदेह संबंधित नेता की होगी।

तीन महीने पहले ही हुआ था चयन
संगठनात्मक चुनाव कांग्रेस में एक साल पहले ही शुरू किया गया था। बूथ से लेकर ब्लाक कमेटियों तक के डेलीगेट का चयन किया गया। जहां से पीसीसी मेंबर के नाम भी मनोनीत हुए हैं। इन्हीं मेंबर ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने का प्रस्ताव पारित कराया है।

रीवा-सतना के लिए बढ़ाई समय सीमा
पूरे प्रदेश में 20 फरवरी से पहले नई संरचना पर कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा। वरिष्ठ नेता श्रीनिवास तिवारी के निधन की वजह से रीवा और सतना जिलों के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है। यहां पांच मार्च तक सेक्टर से लेकर जिला कमेटियां गठित होंगी। इस बार चुनाव की प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी, आब्जर्वर और जिला अध्यक्ष तय करेंगे।

हर विधानसभा में तीन ब्लाक होंगे
संगठन विस्तार के पीछे भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला दिया गया है। अभी जिले में कई ऐसे ब्लाक हैं जिनमें दो या तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इस कारण अध्यक्ष सब पर बराबर ध्यान नहीं दे पाते। हर विधानसभा में तीन-तीन ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे और हर ब्लाक में तीन-तीन मंडलम होंगे।

COMMERCIAL BREAK
TAP TO ENGAGE
 12सदस्यों की होगी कार्यकारिणी

बूथ कमेटी को छोड़कर सेक्टर कमेटी से लेकर जिला कमेटी में 12 सदस्यों की कार्यकारिणी गठित की जाएगी। जिसमें अध्यक्ष के साथ दो उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष और छह सदस्य होंगे।

रीवा में ऐसी होगी संरचना
– जिला कमेटी- 24 ब्लाक इकाइयां
– ब्लाक कमेटी- 72 मंडलम
– मंडलम कमेटी- 216 सेक्टर कमेटियां
– सेक्टर कमेटी- दस पोलिंग की एक कमेटी होगी