स्कूल के नए भवन का किया गया लोकार्पण

 

 

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत शहपुरा:-नगर के बटौंधा रोड स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के नए का भवन का लोकार्पण व सरस्वती मंदिर का भूमिपूजन केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे व शिक्षा समिति के सभापति टेकेश्वर साहू द्वारा सोमवार को किया गया। मंत्री श्री धुर्वे ने सुबह ग्यारह बजे सबसे पहले मां सरस्वती के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इसके बाद फीता काटकर नवीन भवन का शुभारंभ करते हुए भवन का जायजा लिया। उन्होने संस्था प्रमुख अविनाश झारिया को बेहतर प्रबंधन के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था प्रमुख द्वारा मंत्री को पगडी पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही मंचासीन अतिथियों ज्ञानदीप त्रिपाठी, राजेश साहू, विष्णु अवधिया, हीरालाल साहू, सुनीता तिवारी, संतोष अवधिया का फूल माला से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा समिति के सभापति टेकेश्वर साहू द्वारा स्कूल को ढ़ाई हजार रूपए नगद दिए गए। मंत्री ने संस्कार स्कूल के कार्यक्रम के बाद दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत कछारी माल में सीसी रोड का लोकार्पण किया। दोपहर तीन बजे पोषक ग्राम घुसिया रैयत में शांतिधाम का लोकार्पण किया। शाम पांच बजे मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत दुल्लोपुर में पाताल धारा मेला का भ्रमण किया गया। इस दौरान वे लोगों से रूबरू हुए और वर्षों पुराने प्राकृतिक कुण्ड से निकल रहे जल को भी देखा।