छत्तीसगढ़ सीमा पर गढ़चिरौली में मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर

कांकेर। छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे गढ़चिरौली(महाराष्ट्र) के कटेझरी जंगल में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। दोनों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।


एसपी गढ़चिरौली शैलेष बलकवड़े ने बताया कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम रविवार को सर्चिंग के लिए धनोरा की ओर गई हुई थी। कटेझरी जंगल में रात्रि विश्राम कर सोमवार सुबह सर्चिंग टीम लौट रही थी। इस बीच नक्सलियों को पुलिस की मौजूदगी की भनक लग गई थी।
नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। आधे घंटे की फायरिंग के बाद ही नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे भाग खड़े हुए। घटनास्थल पर दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर फैले हुए खून से संभावना है कि कुछ और नक्सली मारे गए हों या फिर घायल हों, जिन्हें उनके साथी ले जाने में सफल हो गए हैं। नक्सली जिस ओर भागे हैं, उधर और फोर्स भेजी गई है।