MP: 15 साल पुरानी गाड़ी धुआं देने लगती है, अब सीएम शिवराज भी काला धुआं दे रहे हैं- नवजोत सिंह सिद्धू

सिद्धू ने कहा ”शिवराज सिंह चौहान भी तो काला धुआं दे रहे हैं, मुंह पर कालिख मल रहे हैं. शिवराज ने गरीबों का हक और पेट मारकर अमीरों का घर भरा है. अंधेरा बहुत हुआ अब सूरज निकलना चाहिए और जैसे भी हो ये मौसम बदलना चाहिये.”

रीवा: कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने शिवराज सरकार की तुलना पुरानी गाड़ी से कर दी है. मध्य प्रदेश के रीवा मे कांग्रेस के चुनावी प्रचार अभियान में सिद्धू ने कहा कि दिल्ली मे रूल बना है कि जो गाड़ी 15 साल से पुरानी हो जाए वो काला धुआं देने लग जाती है. इसलिए 15 साल पुरानी गाड़ी कूड़े कचरे में फेंक दो और उसका लोहा बना दो.

सिद्धू ने कहा ”शिवराज सिंह चौहान भी तो काला धुआं दे रहे हैं, मुंह पर कालिख मल रहे हैं. शिवराज ने गरीबों का हक और पेट मारकर अमीरों का घर भरा है. अंधेरा बहुत हुआ अब सूरज निकलना चाहिए और जैसे भी हो ये मौसम बदलना चाहिये.”

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषणों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”पीएम जहां जाते हैं वहीं उन्हें अच्छा लगने लगता है. वे असम जाते हैं तो उन्हें वहां की चाय अच्छी लगने लगती है, बरेली जाते हैं तो कहते हैं कि बरेली से मुझे बचपन से प्यार है क्योंकि यहां झुमका गिरा था.”

तेलंगाना: राहुल गांधी से मिले टीआरएस से इस्तीफा देने वाले सांसद के. विश्वेश्वर रेड्डी, कांग्रेस में होंगे शामिल

सिद्धू ने आगे कहा, ”जैसे कल यहां आए थे वैसे ही जापान चले गये और वहां कहते हैं कि जापान से मेरा बचपन से नाता है, जब मैं छोटा था तो मेरे पिताजी कहते थे कि बाल नरेन्द्र जा-पान ले आ पान, ऐसा झूठा प्रधानमंत्री है क्या कोई, कोई ठोंक के बताओ 15-15 लाख गरीबों के खाते में आ गये? क्या बुलेट ट्रेन आ गयी? गंगा साफ हो गयी? दो करोड़ रोजगार मिल गये? मिला क्या, बाबा जी का ठुल्लू….ठोंको ताली. रीवा में वो बता गये तानसेन यहां के थे मुझे ये बताओ कि तुमने यहां क्या किया, जिसमें नहीं रवानी अरे जोश ही नहीं लल्ला…तो किस काम की जवानी.”