सीधी/टिकरी।*पुलिस विभाग के सभी वाहनों पर पैनी नजर*, *प्रशासन द्वारा पैनी नजर के बाद भी दलालों के द्वारा बेची जा रही अवैध शराब*

सीधी/ टिकरी।*पुलिस विभाग की सभी वाहनों पर पैनी नजर*,

*प्रशासन द्वारा पैनी नजर के बाद भी दलालों के बेची जा रही अवैध शराब*

मध्य-प्रदेश विधानसभा चुनाव मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर मझोली थाना अंतर्गत चेक पोस्ट टिकरी में आज सीधी sp के निर्देशन पर रास्ते में आने जाने वाले वाहनों पर सघन तलाशी की जा रही है आपको बताते चलें की कल सुबह विधान सभा चुनाव की वोटिंग 7बजे से प्रारंभ होनी है इसी तारतम्य मे चुनाव आयोग को आशंका है कहीं प्रतिबंधित सामग्री एवं रुपए भारी मात्रा में निकासी एवं वितरण ना किया जा सके। सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है टिकरी चौराहे मैं सीधी रोड पर बैरियर लगाकर जांच पुलिस बल कर रहे हैं प्रशासन द्वारा शराब को बंद कराने के बावजूद भी वाहन चालकों के द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने कभी मामला सामने आया है यह भी जानकारी मिल रही है कि टिकरी के पेट्रोल पंप के पास अवैध शराब की बिक्री भी की जा रही है निगरी रोड के पेट्रोल पंप के सामने ढाबे में दलालों के द्वारा अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन अवैध शराब की बिक्री करने वालों के ऊपर क्या कार्यवाही करती है।