खवर का असर गुणवत्ता विहीन मध्यान्ह भोजन वितरण किए होगी जांच कलेक्टर ने दीया आश्वासन समाप्त हो सकती है लक्ष्मी स्व सहायता समूह रैदुअरिया का पंजीयन

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत  रामपुर नैकिन

ब्यूरो राम बिहारी पांडे

रामपुर नैकिन विकासखंड के नमस्ते लाला रीव एरिया हाई स्कूल के माध्यमिक शाला UP प्राथमिक शाला के बच्चों को भरोसे जा रहे हैं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का ध्यान समूह संचालक नहीं कर रहे हैं पशुओं की तरह भोजन परोसने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया है बता दें कि रैदुअरिया हाई स्कूल में परोसे जा रहे हैं मध्यान्ह भोजन उमेश समूह संचालक गुणवत्ता का तो ध्यान रखते नहीं ऊपर से बच्चों की पौष्टिकता को भी छीन रहे शासन ने कुपोषण को दूर करने के लिए

सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन परोसने की शुरुआत की है किंतु समूह के संचालक नए विहारों के निवाले में कटौती कर ले रहे बच्चों को थोड़े से चावल व पानी युक्त दाल से काम चलाना पड़ रहा है समूह संचालक की दबंगई इतनी है कि वह स्कूल से उपस्थिति संख्या लेना तक उचित नहीं समझते एक सैकड़ों बच्चों के लिए मात्र 1 किलो चावल पकाया जाता है हद तो तब हो गई यह समूह संचालक मीनू के आधार पर भोजन देना तो दूर भरपेट भोजन देना उचित नहीं समझे यहां तक की गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब पूरे देश में रुचिकर भोजन परोसा जा रहा था तब भी रैदुअरिया स्कूल में समूह संचालक एक्सपायरी डेट के डालडा का प्रयोग कर पूर्णिया और पाउडर के दूध सेवन पत्र लिखिए परोस रही थी इस संबंध में जब समूह संचालक से बात की गई थी तो वह बेबाकी से यह स्वीकार कर रही थी कि उन्हें जो परोसने के लिए कहा जाता है जितना देने के लिए कहा जाता है उतना करते हैं उनके समूह का नियंत्रण कौन कर रहा है के सवाल पर वह चुप्पी साध जाती है इस मामले का खुलासा जब मीडिया में आना शुरू हुआ तो जिला प्रशासन का इस ओर ग्यान गया इस पर कलेक्टर ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है
इनका कहना
विशेष भोज मैं कटौती करने वाले समूह के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी मामले की जानकारी मुझे मीडिया के माध्यम से मिली है जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं प्रतिवेदन मिलने के बाद कार्रवाई होगी
दिलीप कुमार कलेक्टर सीधी