सैकड़ों लोगों को संबल योजना के तहत बिल माफी के प्रमाण पत्र,तेंदूपत्ता बोनस,उज्वला गैस कनेक्शन का वितरण किया गया

चुरहट न.प.के सामुदायिक भवन में आज सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक के मुख्यतिथि में व भा.ज.पा.नेता शरदेंदु तिवारी,के.के.तिवारी पूर्ब जिलाध्यक्ष, मोतीलाल पटेल,अजय पाण्डेय सांसद प्रतिनिधि,महेंद्र शुक्ला, कृष्णबहादुर सिंह बब्बू कक्का,बिभा शर्मा,पूनम सोनी,विजली बिभाग ऐ सी,चुरहट वनपरिक्षेत्र   अधिकारी,इन्द्रसेन सिंह परिहार मुख्यनगरपालिका अधिकारी, के विशेष उपस्थिति में सैकड़ों लोगों को संबल योजना के तहत बिल माफी के प्रमाण पत्र,तेंदूपत्ता बोनस,उज्वला गैस कनेक्शन का वितरण किया गया साथ मुख्यमंन्त्री जी को लोगों ने टेलीविजन पर सुना और उनकी योजनाओं के लिये मुख्यमंन्त्री जी को धन्यवाद भी दिया गया । सांसद रीती पाठक ने अपने उद्द्बोधन मे कहा कि बिजली बिल को लेकर लोग काफी परेशान रहते थे लेकिन इस माफी योजना से लोगों के चेहरे में मुस्कान आ गई है उज्वला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंन्त्री जनकल्याण योजना से लोगो को बहुत लाभ हो रहा है,शरदेंदु तिवारी ने कहा कि अभी तक जो लोग सरकार में हुआ करते थे सिर्फ वह लोगों को परेशान करते थे और दलाली ठेकेदारी करते थे उन्हें आम गरीब की चिंता नही रहती थी, के.के.तिवारी ने अपने उद्द्बोधन मे कहा कि आज भा.ज.पा.सरकार में विकास दिख रहा है तमाम सड़कें, सोन नदी का पुल, चौबीस घंटे विजली लोगों को मिल रही है,कार्यक्रम को मोतीलाल पटेल,केमला प्रजापति, बब्बू कक्का, महेंद्र शुक्ला ने भी संबोधित किया,और सभी विभागों के अधिकारियों ने भी योजनाओं की जानकारी से लोगों को अवगत कराया कार्यक्रम का संचालन अजय पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से- पीयूष सिंह, अनुसुइया सोनी,सूर्यभान पटेल,राजकुमार सिंह,पुनीत तिपाठी युवा मोर्चा अध्यक्ष,अंगद कुसवहा, अशोक पाल, राजा अद्दर्यू पाण्डेय, सिद्दमुनि दुबेदी,मोनू केवट,रामप्रगास पटेल,ज्ञानू सोनी, राजकुमार साकेत,यज्ञसरन कोल,मनोज कोल,रामजी कोल,दिनेश बंसल,राजबहोर बंसल,अशोक सोनी,बाबूलाल केवट,लखन केवट,परमेश्वर यादव,राकेश पटेल,बंशबहादुर पटेल, सहित हजारों की संख्या में आम जनता व महिलाएं उपस्थित थीं ।