अगले माह कांग्रेस कर देगी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

कांग्रेस इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी तैयारी समय से पहले करने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि संगठन द्वारा अभी से अपने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन कर रही है। पार्टी का लक्ष्य इस बार अगले माह पहली सूची जारी करने का है। इस सूची में करीब एक सैकड़ा नाम होगें, जिसमें कुछ मौजूदा विधायकों के नाम छोडक़र सभी के होगें। माना जा रहा है कि इस सूची में करीब एक दर्जन विधायकों के नाम शामिल नहीं होगें। इस सूची में उन नेताओं को भी शामिल किया गया है जो बीते चुनाव में काफी कम अंतर से पराजित हुए थे। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के सभी 57 विधायकों का फीडबैक अलग-अलग स्तर से हासिल किया है। जिसमें अधिकांश की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों से अच्छा फीडबैक मिला है। कुछ विधायकों का फीडबैक ठीक नहीं मिला। अब इन पर अंतिम निर्णय कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच होने वाले मंथन के बाद लिया जाएगा।
-कम अंतर से हारने वालों पर गंभीरता से विचार
विधानसभा चुनाव 2013 में कांग्रेस के 47 उमीदवार 5000 मतों के अंतर से हारे थे। इसमें से अधिकांश नामों पर पार्टी दोबारा विचार कर रही है। चुनाव हारने के बाद भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नेताओं को पार्टी फिर से टिकट देगी। इसके लिए क्षेत्र में उनकी छवि का भी आंकलन किया जा रहा है।
– निजी कंपनी कर रही है सर्वे
कमलनाथ द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे भी कराया जा रहा है। इसके लिए निजी कंपनी की मदद ली जता रही है। इस कंपनी ने 50 फीसदी सीटों का सर्वे पूरा कर लिया है। शेष सीटों का सर्वे काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।
– पहली सूची में इनके नाम लगभग तय
विधायक रामनिवास रावत, डॉ. गोविंद सिंह, इमरती देवी, शकुंतला खटीक, केपी सिंह, महेन्द्र सिंह यादव, जयवर्धन सिंह, गोपाल सिंह चौहान, हर्ष यादव, चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर , कुंवर विक्रम सिंह, प्रताप सिंह, मुकेश नायक, नीलांशु चतुर्वेदी, यादवेन्द्र सिंह, डॉ. राजेन्द्र सिंह, सुखेन्द्र सिंह बना, सुंदरलाल तिवारी, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, सरस्वती सिंह, रामपाल सिंह, फुंदेलाल मार्को, सौरभ सिंह सिसोदिया, नीलेश अवस्थी, तरुण भनोत, ओंमकार सिंह मरकाम, संजय उइके, हिना कांवरे, मधु भगत, रजनीश सिंह, योगेन्द्र सिंह, सोहनलाल बाल्मीकी, रामकिशोर दोगने, निशंक कुमार जैन, आरिफ अकील, शैलेन्द्र पटेल, गिरीश भण्डारी, झूमा सोलंकी, बाला बच्चन, सुरेन्द्र सिंह बघेल, जीतू पटवारी, हरदीप सिंह डंग।
इनका कहना है
पार्टी को जिताऊ उम्मीदवार चाहिए, ऐसे नामों पर पार्टी में विचार चल रहा है। इसमें मौजूदा विधायकों के साथ पिछले चुनाव में हारे उम्मीदवार भी शामिल हैं। यदि सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो पहली सूची अगस्त माह के अंत तक जारी होने की संभावना है।
– चंद्रप्रभाष शेखर, संगठन प्रभारी, कांग्रेस