नशे के खिलाफ सीधी पुलिस की एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही, कोरेक्स एवं नशीली गोलियों का जखीरा आया पकड़ में

नशे के खिलाफ सीधी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा विरुद्ध अभियान में बड़ी सफलता मिली
चुरहट , एसडीओपी चुरहट द्वारा प्रेस वार्ता कर प्रभारी कमर्जी राजेश पांडे द्वारा तुर्रा घाटी कमरजी मऊगंज से आरोपी गेंदालाल जायसवाल वेद मणि साहू आदित्य कचेर मनीष सिंह सिंगर द्वारा 4 अक्टूबर नशे की गोलियां बेचने की सूचना मिलने पर 294 CC कोरेक्स वह लगभग  4000 नशे की गोलियां जप्त की गई जिसकी कीमत लगभग ₹50000 हैं जिनके विरुद्ध थाना कमरजी में मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 पंजीबद्ध किया गया व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय चुरहट में पेश किया गया तथा मुख्य ड्रग माफिया की बाबत पतासाजी की जा रही है इसी संदर्भ में
एसडीओपी चुरहट द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई
इस वार्ता के दौरान चुरहट एसडीओपी कमर्जी थाना प्रभारी राजेश पांडे थाना प्रभारी एस पी सिंह और पत्रकार में धर्मेंद्र सिंह बलराम पांडे अंबुज तिवारी संजय सिंह मानिक  लाल गुप्ता उपस्थित रहे