लापता बालक के ना मिलने के परिजनों ने किया चक्का जाम एसडीओपी चुरहट की समझाइश के बाद भीड़ हुई कंट्रोल

कल रात से लापता बच्चे का नहीं लगा कोई सुराग, गुस्साए परिजनों ने किया थाने का घेराव
एसडीओपी चुरहट ने रात 12:00 बजे तक का टाइम मांग कर चक्का जाम हटवाया

चुरहट से बड़ी खबर

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी जिले के चुरहट नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 सीधी रोड मैं स्थित राजू इलेक्ट्रिकल्स राजीव लोचन पांडे के पुत्र नमन पांडे उम्र 15 वर्ष कल शाम लगभग 7:30 बजे से लापता है पुलिस ने लापता नमन के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है वहीं परिजनों की शिकायत और संख्या के आधार पर शिवम शर्मा से पूछताछ के लिए चुरहट थाने लाया गया है

परिजनों ने कहा मेरा बेटा हुआ है किडनैप

परिजनों ने बताया कि कल मेरा बेटा अपने घर से फोटोकॉपी कराने बाजार निकला और लौटकर अभी तक घर वापस नहीं आया नमन पांडे द्वारा कल घर से बाहर निकलने के बाद तीन बार अपने पिता राजीव लोचन को फ़ोन लगाया लेकिन राजीव लोचन अपने दुकान के ग्राहकों में व्यस्त होने के कारण फोन नहीं रिसीव कर पाए बाद में जवाब अपने बेटे को लगाया गया तो उसका फोन स्विच ऑफ बताने का घंटे इंतजार करने के बाद जब बेटा लौटकर घर नहीं आया तो नमन के परिजनों ने चुरहट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई आरोप लगाया कि उसके बेटे का किडनैप कर लिया गया है उनके घर में पूर्व में रह रहे किराए से शिवम शर्मा पिता संजीव शर्मा निवासी सराणा उम्र 20 वर्ष के ऊपर अपने बेटे की किडनैपिंग का आरोप लगाया उनका यह भी आरोप है कि मेरे घर में किराए से रह रहे शिवम शर्मा की गतिविधि पाए जाने के बाद उनके द्वारा उसे अपने घर से निकाल दिया गया जिसके बाद से संजीव शर्मा द्वारा कुछ दिनों से उनके खिलाफ षड्यंत्र रचते पाया गया उनके घर में स्थित बोर को शिवम शर्मा द्वारा भाग लिया गया था कई दिनों से मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहा था और अंततः मेरे बेटे को उसके द्वारा ही किडनैप कर लिया गया

लापता बालक के पिता राजीव लोचन पांडे

देर होने पर किया गया चक्का जाम  
लापता बालक का दोपहर तक कोई सुराग ना मिलने से परिजनों में आक्रोश जताते हुए थाने का घेराव एवं चुरहट बस स्टैंड में चक्का जाम करते हुए कहा कि जब तक मेरा बेटा वापस नहीं आएगा तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे और लगभग 2 से 3 घंटे यातायात प्रभावित रहा धीरे-धीरे चक्काजाम जब बढ़ने लगा चुरहट एसडीओपी द्वारा यह

समझाइश देते हैं चुरहट SDOP

समझाइश देते हुए जल्द से जल्द छात्र का पता लगा लेने का आश्वासन देने के बाद रास्ते को बहाल किया जा सका