सहारनपुर: दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर टूटकर गिरा पहाड़, लगा जाम

सहारनपुर: उत्तराखंड में मंगलवार से लगातार को रही भारी बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. सहारनपुर के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मलबा आने की वजह से नेशल हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं, मैदानी इलाकों में उफनती नदियों की वजह से कई इलाकों का संपर्क टूट गया है. सहारनपुर जनपद में एक दर्जन से ज्यादा इलाकों का संपर्क टूट गया है.

बारिश की वजह से सहारनपुर में बरसाती नदियां उफान पर हैं और इसकी वजह से सहरनपुर जनपद मे एक दर्जन से ज्यादा इलाकों का संपर्क टूट गया है. वहीं,  शिवालिक की तलहटी में बसे माता डॉट मंदिर से एक किलोमीटर पहले रात भर से हो रही तेज बारिश की वजह से लैंड स्लाइडिंग हुई. इससे मलबा सड़क पर आ गिरा,  जिसकी वजह दोनों ओर भंयकर जाम लगा गया. जानकारी के मुताबिक, यूपी और उत्तराखंड की सीमा में दोनों ओर पांच-पांच किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है.

भारी बारिश से नदियों में उफान आने से सहारनपुर के थाना बेहट और मिर्जापुर क्षेत्र के कई ऐसे कई गांव हैं, जिनका मुख्यालय से पूरी तरह से संपर्क टूट गया है. अचानक नदियों में आए उफान से मां शाकंबरी के दर्शन करने गए कई श्रद्धालु फंस गए हैं. नदियों में आए उफान से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना जोखिम भरा हो गया है. यहां पर लोग जान हथेली पर लेकर एक तरफ से दूसरी तरफ जा रहे हैं.