आखिर में पता चल गया राहुल गांधी ने संसद में किसे आंख मारी, नाम सुन चौक जाएंगे आप

 

मोदी पर अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी संसद में अपने भाषण पर कभी छोड़ दिया तथा राफेल डील पर झूठे आरोप लगाए राहुल गांधी का भाषण पूरा होने के बाद राहुल गांधी अपनी सीट से उठे और PM मोदी से गले भी मिले राहुल गांधी ने अपने भाषण में विपक्षी दल के नेता कि       सहारना भी कर रहे थे वही पीएम मोदी के गले लगने के बाद राहुल ने अपनी सीट पर जाकर आंख मारी, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है|

और इस वीडियो पर अलग-अलग प्रकार की टिप्पणियां हो रही है कि कुछ दिनों पहले प्रिया प्रकाश आंख मारकर फेमस हुई थी उसी प्रकार राहुल भी आंख मार कर रहना चाहता है |राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को लोकसभा के भाषण खत्म होने के तत्काल बाद ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी है साथ ही राहुल गांधी की आंख मारने वाली तस्वीर भी शेयर की है और लिखा है क्या ‘जोरदार आंख मारी दोस्त’.

वही मशहूर गीतकार और आम आदमी के नेता कुमार विश्वास मैं अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी की आंख मारे पर तंज कसते हुए कहा है कि “अब मॉ छोड़िए भी जरा” ‘दिल बड़ा करिए’ आख ही तो मारी  है, राहुल गांधी के भाषण की तारीफ करते हुए कुमार स्वामी ने कहा कि लोकतंत्र को हमेशा एक अच्छी बहस की जरूरत है|

दरअसल राहुल गांधी जब प्रधानमंत्री् से गले मिलकर वापस अपनी सीट पर आ  गयेे  तो उनसे थोड़ी दूर पर बैठेेेे कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  थम्सअप किया और बधाई दी |ज्योतिरादित्य् सिंधि्यां के ऐसा करने पर राहुल गांधी ने उन्हें आंख मार दी और मुस्कुरा दिए|