चुनाव से पहले मुश्किल में सरकार, आंदोलन की राह पर उतरेगा तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ

भोपाल। विभिन्न मांगों को लेकर तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ विधानसभा चुनाव से पहले क्रमिक आंदोलन शुरू करेगा। संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ओ पी कटियार की अध्यक्षता में रविवार को राजधानी में हुई बैठक में लंबित मांगों के निराकरण के लिए चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। अगस्त में मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। सितंबर के प्रथम सप्ताह में जिलों में धरना प्रदर्शन होगा। सितंबर के अंतिम सप्ताह में सामूहिक अवकाश लिया जाएगा।

संघ की प्रमुख मांगों में केंद्र की भांति भत्ते, छठवे केंद्रीय वेतनमान की ग्रेड वेतन विसंगति को दूर करने, लिपिकों की वेतन विसंगति एवं शिक्षकों को पदोन्नत पदनाम दिए जाने के साथ ही अर्जित अवकाश सीमा की, ई-अटेंडेंस तथा विभिन्न कैडर संगठनों की वेतन विसंगति को दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की मांगों को निराकरण एवं वेतन विसंगति को दूर करने के संबंध में संघ द्वारा विजय रघुवंशी को लिपिक संवर्ग का प्रांतीय संयोजक मनोनीत किया गया। संघ की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली पर एक बड़ा कार्यक्रम भोपाल में माहं सितंबर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संघ द्वारा 18 साल में 50000 सक्रिय सदस्य अभियान चलाकर बनाए जाने का निर्णय लिया गया।