प्रदेश में कांग्रेस नुक्कड़ नाटकों से बताएगी भाजपा सरकार की नाकामियां

भाजपा द्वारा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए जनअभियान परिषद के माध्यम से एनजीओ की मदद लेने की योजना के बाद कांग्रेस ने भी उसका उत्तर देने के लिए नुक्कड़ नाटकों की मदद लेने का फैसला कर लिया है। कांग्रेस नाटक मंडलियों की मदद से सरकार की विफलताओं की जानकारी लोगों को देने के लिए गली, चौराहे और बाजारों में नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस का जोर चाय और पकौड़े की दुकानों पर भी रहेगा, ताकि युवाओं को यह संदेश दिया जा सके कि भाजपा सरकार रोजगार के नाम पर उनको गुमठियों पर बिठाने पर है। इसके लिए कांग्रेस प्रोफेशनल कलाकारों को जोड़ रही है, इनमें से कुछ कलाकारों को राशि का भी भुगतान किया जाएगा तो कुछ ऐसे कलाकार भी होगें जो पार्टी से जुडक़र नि:शुल्क सेवा देंगे।
इन मुद्दों पर होगा नुक्कड़ नाटकों का फोकस
नुक्कड़ नाटक के विषय कांग्रेस की सांस्कृतिक एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश नायक तैयार कर रहे हैं। इसमें महिला अपराध, बाल अपराध, भ्रष्टाचार, प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति, बेरोजगारी, सडक़-बिजली-पानी, कुपोषण, सिंहस्थ में भ्रष्टाचार, नर्मदा संरक्षण, अवैध उत्खनन और किसानों की आत्महत्या जैसे मुद्दों पर फोकस रहेगा।
कलाकारों को जोडऩे की मुहिम
कांग्रेस रंगकर्मी, संगीतकार, लेखक, साहित्यकार, लोक कलाकार समेत हर विधा से जड़े कलाकारों को अपने साथ जोड़ रही है। इसके लिए हर जिले और ब्लॉक में कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे ऐसे लोगों के पास जाए और उनको कांग्रेस के साथ जोड़ें। ये नुक्कड़ नाटक मंडलियों और लोक कलाकारों की छोटी-छोटी टीमें तैयार की जा रही हैं। कांग्रेस का ये प्रयेाग सफल रहा तो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी इसे आजमाया जा सकता है