पड़खुड़ी निवासी हरिशंकर मिश्रा ने मीडिया और थाना प्रभारी को सुनाया अपना दुखड़ा | |

रामविकाश मिश्रा,
रामपुर नैकिन – मालुम हो कि पड़खुड़ी निवासी हरिशंकर मिश्रा (उर्फ़) हरी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए आप बीती दुखड़ा सुनाने लगे और कहने लगे मुझे षड़यंत्र के तहत राजनीतिक दबाव के कारण हमे फंसाने व डकैती का आरोप थाना रामपुर नैकिन में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी जो ग्राम पड़खुड़ी के बीट प्रभारी है उनके व्दारा डकैती जैसे जघन्य कृत्य में चंद चापलूसो से मिलीभगत कर हम पर झूठे – मूठे केसो में हमारे ऊपर लगाया जा रहा है जो सरासर गलत है | आगे हरी ने यह भी बताया आज से ठीक तीन वर्ष पूर्व भी थाना रामपुर में राजेश तिवारी अपनी सेवा दे चुके थे उस दौरान में भी पड़खुड़ी की कमान इन्हीं के पास थी | पुराने नये संबंधियो से मिलकर मुझे फंसाने की कवायद की जा रही है जबकि मेरा कसूर मात्र इतना था या है बीते कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में अवैध रेत उत्खनन को लेकर मैने बीट प्रभारी पड़खुड़ी का नाम उल्लेख कर शोसल साइड में सच वायरल किया था इसी बात से झल्लाहट वस अवैध रेत माफियाओ के इशारे पर हमे वेवजह फंसाने की नाकाम कोशिश की जा रही है आगे हरी बताते है इन सारी बातों को लेकर दूरभाष के जरिए रामपुर नैकिन थाना प्रभारी से भी अपना दुखड़ा सुनाया हू तब थाना प्रभारी व्दारा आश्वासन दिया गया है कि वेवजह किसी को कोई नहीं फंसा सकता बिना किसी सबूत व साक्ष्य के यदि ऐसी बात है तो जाँच होगी उपरान्त जो सच सामने आएगा उसी के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी मेरी गल्ती इतनी मात्र है कि मैं हमेशा से सफ़ेद पोस और खाकी वर्दी के खिलाफ आवाज़ बुलंद करता हूँ और भ्रष्टाचार करने वालो के ऊपर सोशल साइड पर विभिन्न मुद्दों में आपनी बात शासन – प्रशासन व जनमानस के बीच हमेशा से परोसते चले आए है इसी का नतीजा है कि षड़यंत्रकारियो संघ मिलकर लगातार मुझे फंसाने के साथ – साथ बदनाम करने की कोशिश की जा रही है | ताकि न रहेगा बांस और न बजेगी बासूरी लेकिन मैं डरने वालो में से नही हू आईना दिखाता हू और आगे भी दिखाता रहूंगा चाहे इसकी कीमत हमारी जान भी चली जाये मैं पीछे हटने वालो की कतार में शामिल होने वाला नहीं हूँ | |