जानेमाने समाजसेवी निरंजन गुप्ता का कल निधन

भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल में जन्मे जानेमाने समाजसेवी निरंजन गुप्ता का कल शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । इनका गांव कहलगांव के परसुराम चक में पड़ता है । इनकी आयु करीब 45 वर्ष की होगी । काफी कम समय में इन्होंने काफी ख्याति प्राप्त कर ली थी ।इन्हें कहलगांव में गरीवों का मसीहा कहा जाता है ।इन्होंने बचपन से ही गरीबों की सेवा करने की ठानी थी और जीवन भर वो ऐसा करते रहे । इनका ब्यवसाय मेडिकल स्टोर चलाते थे कहलगांव में । ये पूरी जिंदगी गरीबों के लिए तन मन धन से सेवा में लगे रहे । इस अबसर पर वहाँ मौजूद गांधी युवा मंच के सचिव अजय कुमार चौधरी ने हमारे संवाददाता संजीव मिश्रा को दूरभाष पर बताया कि निरंजन गुप्ता की कमी पूरे कहलगांव नहीं बल्कि भागलपुर जिले तक को खलेगी । इन्होंने इनके बारे में दो शब्द कहते हुए कहा कि संसार के इतिहास में तो नहीं कहलगांव अनुमंडल के इतिहास में किसी व्यक्ति के अर्थी के साथ आजतक लोग इतने शोकमय नहीं हुए होंगे जितने की इनके निधन से । हम सब दुख के घड़ी में इनके परिवार के साथ हैं ।कहते हैं कि एक राजा ना होते हुए भी उनका राजाओ से कई गुणा ज्यादा स्वागत किया गया ।इनके निधन से पूरे कहलगांव में शोक की लहर दौड़ गयी । और देखते हु देखते आदमियों के ताँता लग गया