एमजीआर का सड़क निर्माण के लिए दिया गया धरना

​भारतीय जनता पार्टी कहलगांव इकाई द्वारा आज प्रातः 8:00 बजे से बदल बाबा स्थान एमजीआर सड़क के निर्माण को लेकर धरना दिया जा रहा है धरना का नेतृत्व पूर्व विधायक अमन कुमार सुरेंद्र सिंह एवं दिलीप मिश्रा कर रहे हैं धरना में प्रभावित क्षेत्र के बड़ी तादाद में  लोग शामिल हैं भाजपा नेताओं ने कहा कि NTPC प्रबंधन की उदासीनता के कारण 30 वर्षों से लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं बरसात के दिनों में क्षेत्र टापू बन जाता है कई लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं भारत सरकार की पहल पर NTPC मुख्यालय ने 70 करोड़ रुपया एमजीआर सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृत किया है लेकिन एकल निविदा लंबित होने के नाम पर सड़क का निर्माण अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है आजकल आ रहे हैं एनटीपीसी के सीएमडी को भी सड़क की बदहाली से अवगत कराया जाएगा तथा अभिलंब सड़क निर्माण प्रारंभ करने की मांग की जाएगी धरना में शामिल प्रमुख लोगों में शंकर सिंह पूर्व मुखिया जय प्रकाश दास जयप्रकाश सिंह अनिरुद्ध मुसाहर जयकांत सिंह सुग्रीव

8:00 बजे से 11:00 बजे तक एमजीआर पर धरना दिया गया इस दौरान कोयला का रैक खड़ा रहा NTPC के समूह महाप्रबंध एजीएम एच आर प्रभात राम एवं शशि राय सहित अन्य अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरनार्थियों से बातचीत की समूह महाप्रबंधक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की एकल निविदा मुख्यालय में लंबित है प्रबंधन शीघ्र सड़क निर्माण के लिए प्रयत्नशील है निविदा आवंटित होने की स्थिति में एक से डेढ़ महीने में कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा अगर निविदा रद्द होती है तो पुनर निविदा करा कर 3 से 4 महीने में एमजीआर का सड़क का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा बरसात के दौरान लोगों को कठिनाइयां नहीं हो इसके लिए एमजीआर के इंचार्ज अभियंता को सड़क पर मेटल स्टोन डस्ट डालकर आपको लगातार मोट रेबल बनाने का निर्देश दिया ग्रामीणों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर ग्रामीण उन्हें सीधे तौर पर बात कर सकते हैं