राहुल गांधी के दौरे से सदमें में है जोगी और भाजपा – डॉ चरणदास महंत

 

राहुल गांधी के दौरे से सदमें में है जोगी और भाजपा – डॉ चरणदास महंत

15 साल लगातार शासन करने के बाद भी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की डॉ रमन सिंह की सरकार आज भी इतनी डरी हुई है कि जब जब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का दौरा होता है तब तब यह लोग बौखला जाते हैं, इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की बी टीम, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी राहुल गांधी के दौरे के बाद घबरा जाती है जिसका प्रमाण मीडिया रिपोर्ट से जाहिर होता है कि श्री राहुल गांधी के दौरे के पहले और

श्री राहुल गांधी के दौरे के बाद हमेशा भाजपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की ओर से उटपटांग बयान दिए जाते हैं जो कि पूर्व सुनियोजित होता है, लेकिन अब जनता इन्हें सिरे से नकार चुकी है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को संपूर्ण बहुमत से जिताने का मन बना चुकी है” यह कहना है छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री वह चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत का।

डॉ चरणदास महंत बताया कि माननीय श्री राहुल गांधी जी के दौरे के बाद सभी लोग चाहे वो आदिवासी हों, किसान हों, महिलाएं हों, युवा हों, छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारी हों, शिक्षक वर्ग हों या फिर आम जनता, सभी को उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दे रही है और छत्तीसगढ़ की जनता न सिर्फ विधानसभा चुनाव 2018 में बल्कि लोकसभा चुनाव 2019 में भी ज्यादा से ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी को देने का मूड बना चुकी है।