ट्रांसफर-पोस्टिंग की सिफारिशों ने लांधी राज्य की सीमा

चुनाव के ठीक पहले अधिकारी-कर्मचारियों की पोस्टिंग को लेकर नेताओं की आपाधापी और चिंता का उदाहरण देखना हो तो मध्यप्रदेश आ जाइए। अधिकारी-कर्मचारियों की पोस्टिंग की होड़ में दूसरे राज्यों के सांसद और मंत्री भी शामिल हो गए हैं। अगस्त के पहले हफ्ते में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 10 सांसदों के सिफारिशी पत्र सीएम सचिवालय को मिले हैं। प्रदेश के नौ मंत्रियों ने भी सीएम को अपने चहेतों ने भी सीएम को अपने चहेतों के तबादलों के लिए लिखा है। इसमें नर्स से लेकर सुपरवाइजर तक के तबादले की सिफारिश की गई है। शिवराज सरकार के अधिकांश मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में पसंदीदा अधिकारी-कर्मचारी की पोस्टिंग चाहते हैं। महाराष्ट्र के अकोला सांसद संजय धोत्रे ने अलीराजपुर डीएसपी अजाक अंतर सिंह जामरा के तबादले की सिफारिश की है। जमारा को एमडीओपी जोबट बनाने चिट्ठी लिखी है। उनका कहना है कि जामरा हमारे परिचित है, उन्होंने निवेदन किया तो मैंने चिट्ठी लिख दी। इसमें राज्य सीमा मायने नहीं रखती।
प्राचार्य तक के तबादले की सिफारिश
सांसद सुभाष पटेल ने राजपुर के हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य एमएल गोखले का तबादला बड़वानी कराने के लिए चिट्ठी लिखी है। इस मामले में उनसे पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। बोले- मैं किसी गोखले को नहीं जानता। मेरे नाम से किसी से चिट्ठी लिखी होगी। इसे देखना पड़ेगा।
इन केंद्रीय मंत्री और सांसदों ने की सिफारिश
– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर शोभा पशिने का तबादला कटनी से जबलपुर चाहते हैं।
– रेल राज्यमंत्री मनोज सिंह नागौद से सहायक प्राध्यापक सुरेशचंद्र का तबादला सतना कराना चाहते हैं।
– सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्टाफ नर्स मिथिलेश शरणागत का तबादला मंडला छिंदवाड़ा चाहते हैं।
– सांसद नंदकुमार सिंह संयुक्त कलेक्टर काशीराम वडोले को दमोह से खंडवा में पदस्थ करना चाहते हैं।
– सांसद गणेश सिंह ने भिंड की स्टाफ नर्स अनीता तोमर का तबादला सतना करने की सिफारिश की है।
– सांसद ज्ञान सिंह उमरिया के नान के जिला प्रबंधक एमएस उपाध्याय को हटाने पर अड़े हैं।
– सांसद मनोहर ऊंटवाल ने बुदनी के डिप्टी रेंजर ओपी गोदिया का तबादला बलडलिया वृत्त में करने की सिफारिश की है।
– सांसद बोधसिंह भगत नायब तहसीलदार योगेश मेश्राम को खेरलांजी को हटाने पर अड़े हैं।
प्रदेश के मंत्री भी चाहते हैं ट्रांसफर
– उद्यानिकी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने नरसिंहपुर डिप्टी कलेक्टर मो. शाहिद खान का तबादला कटनी करने की सिफारिश की है।
– एमएसएमई मंत्री संजय पाठक ने दिव्या पटेल डिप्पी कलेक्टर को धार से इंदौर या मध्यप्रदेश भवन में पदस्थ करने की सिफारिश की।
– उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुकल ने मनीष तिवारी पशु चिकित्सा अधिकारी को सिंगरौली से नागौद पदस्थ करने की सिफारिश की है।
– स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह चाहते हैं हृदयेश श्रीवास्तव को संयुक्त आयुक्त भू अभिलेख से संयुक्त कलेक्टर मुरैना बनाया जाए। इसी तरह मंत्री गौरीशंकर बिसेन और विजय शाह ने भी सिफारिश की है।