मंगल भारत रीवा। मुख्यमंत्री ऑनलाइन की शिकायतों और छात्रवृत्ति में आ रही गड़बड़ी में सुधार करने सहित मामलों का निपटारा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ऑनलाइन व छात्रवृत्ति की प्रभारी डॉ.पूर्णिमा अग्रवाल ने मंगलवार को शिल्पी प्लाजा स्थित उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय में बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। सुबह साढ़े 10 बजे एडी कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने शिकायतों के संबंध में एडिशनल डायरेक्टर डॉ.विनोद श्रीवास्तव और कॉलेज के प्राचार्यो से जानकारी ली।
बताया गया है कि रीवा जिले में 111 शिकायतें लंबित हैं। शिकायतों में छात्रवृत्ति गांव की बेटी, प्रतिभा किरण सहित आदि तरह की शिकायतें लगातार मुख्यमंत्री ऑनलाइन में पहुंच रही हैं। इस तरह की शिकायतों को समय सीमा में निराकृत करने एवं निराकरण के समय आ रही समस्याओं को सुलझाने के लिए भोपाल से पहुंची टीम पहुंची थी। बताया गया है कि एल-4 स्तर पर ज्यादातर शिकायतें पहुंची हैं और ऐसी शिकायतों का निपटारा उच्च शिक्षा विभाग जल्द से जल्द करने के लिए इस तरह की बैठक प्रदेश के सभी कार्यालयों में कर रहा है।
23 को होगी कांफ्रेंसिंग
बैठक के दौरान डॉ. पूर्णिमा अग्रवाल ने शिक्षा अधिकारियों को बताया कि आगामी 23 जनवरी को वीडियो कांफें्रसिंग विभाग की होगी। जिसमें मुख्यमंत्री ऑन लाइन शिकायत को प्रमुखता से लिया जाएगा। जिले की जो भी शिकायतें हैं इसके पूर्व निराकृत किया जाए। साथ ही कांफ्रेंसिंग के दौरान रखे जाने वाले एजेण्डे को लेकर भी चर्चा की गई है। वहीं छात्रवृत्ति को लेकर भी यह बैठक काफी अहम बताई गई है। इस संबंध में हालांकि डॉ. पूर्णिमा अग्रवाल कुछ भी कहने से दूरियां बनाएं रहीं।
मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत एवं छात्रवृत्ति की प्रदेश प्रभारी डॉ. पूर्णिमा अग्रवाल द्वारा समीक्षा की गई है। साथ ही वीडियो कांफ्रेसिंग लेकर भी उन्होंने चर्चा की है। हमारे यहां कि जो भी शिकायतें हैं उनका समय पर निराकरण किया जा रहा है। एल-4 की जो शिकायतें होती हैं उसमें शिकायतकर्ता की शिकायत एडी स्तर से बढ़कर रहती है। फिर भी उसका निराकरण करने का प्रयास किया जाता है।