मंगल भारत चुरहट:- नगर पंचायत चुरहट वार्ड क्रमांक 3 के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बृजेश कुमार पांडे को 349 मत एवं भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र पांडे को 222 मत प्राप्त हुए जिसमें नोटा की गिनती 11 रही ! बृजेश पांडे ने राजेंद्र पांडे को 127 मतों से पराजित कर जीत हासिल की!
बृजेश पांडे ने इस जीत का श्रेय समस्त मतदाताओं को देते हुए कहा कि यह मतदाताओं की जीत है एवं SDM अर्पित वर्मा द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया
जीत के साथ ही उनके वार्ड में सभी उनके समर्थकों ने जीत हर्षोल्लास के साथ मनाया मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्णिमा पटेल , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन गुप्ता ,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह रमाकांत पांडे ,दद्दन पांडे ,वनसपति कुशवाहा ,रमेश कुशवाहा एवं सभी परिवारिक एवं मतदाता उपस्थित रहे
राजेंद्र पांडे ने बृजेश पांडे को जीत की बधाई दी