इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार रात एक मिनी बस सिंधु नदी में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, मिनी बस गिलगिट-बाल्टिस्तान के घिजर जिले से रावलपिंडी जा रही थी। एक पुल से गुजरते वक्त चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस नदी में जा गिरी। कोहिस्तान जिले के आयुक्त हमीदुर रहमान ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नदी से सभी शव निकाल लिए गए हैं।
इस भयानक हादसे में चमत्कारिक रूप से एक महिला बच गई। पाकिस्तान में सड़क हादसे आम हैं। ज्यादातर दुर्घटनाएं लापरवाही से ड्राइविंग और खराब सड़कों की वजह से होती हैं।