दुखद हादसा , मध्यप्रदेश के सतना में खदान धंसने से तीन ग्रामीणों की मौत
सतना,,, मध्यप्रदेश के सतना में खदान धंसने से तीन ग्रामीणों की मौत बता दें कि धारकुंडी थाना इलाके के प्रतापुर गांव में चूने की एक खदान धसकने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचीं और मलबे में दबी लाशों को निकालने का काम शुरू हुआ। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब यहां इस तरह का हादसा हुआ है। इससे पहले भी झुलना खदान में ऐसी घटना हो चुकी है।
ऐसी जानकारी आ रही है कि ये खदान अवैध थी। दिवाली की रंग रोगन के लिए गांव वाले इस खदान से चूना निकाल रहे थे। तभी ऊपर से बड़ा टीला धंस गया और तीन लोग उसमें दब गए। ये खदान अब पूरी तरह से बंद है जिस खदान में ये हादसा हुआ है, वो जंगल के बीचों-बीच है और लंबे वक्त से बंद है। यहां पहुंचने का रास्ता भी काफी दुर्गम है। जमीन से इस खदान की ऊंचाई 600 मीटर से ज्यादा है। इसी खदान से 4 ग्रामीण चूना निकालने के लिए गए थे कि अचानक ये धंस गई। हादसे में तीन लोग दब गए, जबकि एक ग्रामीण बच निकला। उसने ही गांव पहुंचकर इसकी जानकारी दी