मंगल भारत मडवास : रेल रोंको आन्दोलन मे उमड़ा जन सैलाव, पटरी पर उतरी जनता सिंगरौली निजामुद्दीन के इंजन पर चढ़े आन्दोलन कारी
– दो मांह मे मांग पूरी करने के आश्वासन पर पटरी से हटी बीस हजार की भीड़
– रेल मे बैठे मुसाफिर होते रहे परेसान 6सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा
जिले के धौहनी विधान सभा से गुजर रही रेलों के स्टापेज की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन समिति ने रविवार की दोपहर करीब 11 बजे से मड़वास ग्राम रेलवे स्टेशन मे लगभग बीस से पच्चीस हजार की भीड़ पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया इस दौरान सिंगरौली से दिल्ली निजामुद्दीन जा रही सुपर फास्ट एक्स रेल को स्टेशन के पूर्व रोंक कर आन्दोलन कारियों को मनाने का प्रयास भी रेल प्रबंधन व जिला प्रशासन के अधिकारी करते रहे लेकिन आन्दोलन कारी मड़वास मे रेलों के स्टापेज की घोषणा से पूर्व कोई बात सुनने को तैयार नही हुए दोपहर 1 बजे के लगभग प्रशासन ने रेल को आंगे बढ़ाने के लिये तैयारी कर लिये थे जैसे ही रेल को स्टेशन तक पहुंचाया गया आन्दोलन कारी पटरी पर बैठ गये कुछ तो रेल के इंजन मे भी चढकर विरोध करने लगे जिसे देख रेल प्रबंधन ने रेल को रोंक कर समझौता करने मे जुट गया जव रेलवे मण्डल से इस दो मांह मे मागों की पूर्ती करने का लिखित आश्वासन पहुंचा तब जाकर रेल रोंको समिति के संयोजक व जिपं अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने दो माह तक के लिये आन्दोलन समाप्त करने की घोषड़ा किये बता दे कि अक्टूवर 2017 मे भी रेल महां पंचायत आयोजित कर सीधी जिले के पंाच रेलवे स्टेशनों मे किसी भी स्टेशन पर रेलों के खड़े होने की मांग की गई थी तव दो मांह मे मांगो को पूरा करने का आश्वासन मिला था जव मांगों की पूर्ती नही की गई तो फिर आन्दोलन की चेतवानी दिया गया था इस रेलवे मण्डल ने 16 जनवरी को कलेक्टर के नाम पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मांगें पूर्ण करने के लिए प्रयास जारी हैं। लेकिन इसमें समय लग रहा है। इसके बाद भी रेल रोको आंदोलन स्थगित नहीं किया गया इसकारण आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की थी इस पर जिला प्रशासन ने आन्दोलन के दौरान सुरक्षा के कड़े इतजाम तो किये थे किन्तु उम्मीद से ज्यादा भीड़ इक-ा हो जाने के कारण प्रशासन को आन्दोलन कारियों के सामने झुकना पड़ा है उधर आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने कहा कि यह मांग जिले वासियों को जिले की सीमा से गुजर रही रेलों की सुविधाएं दिलाने के लिये आन्दोलन किया जा रहा है तीन महीने पूर्व हुई महापंचायत की मांग को रेल प्रशासन ने पूरा करने का आश्वासन तो दिया था किन्तु रेल गंभीर नजर नहीं आ रहा आज भी सिर्फ कागजी लालीपॉप दिखा रहा है। जहां तक आंदोलन में शासन.प्रशासन के कार्रवाई की बात है तो मैं जनता की मांग रेलों के स्टापेज को पूरा कराने के लिए जेल जाने को भी तैयार हूं। उन्होने कहा कि जो लोग रेलों के संचालन कराने का दावा करते है वे सीधी जिले मे रेलों को कुछ छंड़ तक रूकने की ब्यवस्था नही कर सकते उनसे जव पूंछा गया कि यदि मड़वास के बजाय किसी अन्य रेलवे स्टेशन मे रूकने की ब्यवस्था कर दी गई तो क्या वे आन्दोलन जारी रखेंगे इस पर उन्होंने कहा कि सीधी जिले के किसी भी स्टेशन मे रेलों के ठहराव दो मांह मे कर दिया जाता है तो वे रेल मण्डल के कर्मचारियों व सीधी से लेकर दिल्ली तक के उन नेताओं का स्वागत करूंगा जो जनता को सुविधाएं दिलाने का प्रयास करेगें।
पटरी पर बैठा जनसैलाव
ट्रेन रोको आंदोलन को लेकर ग्रामीणों का जनसैलाब टूट पड़ा है। 20 हजार से अधिक प्रदर्शनकारी ट्रेन की पटरियों पर डटे हुए थे। 3 घंटे मड़वास स्टेशन पर निजामुददीन एक्सप्रेस रूकी रही जबलपुर डीसीएम मनोज कुमार सहित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर डटे रहे है। फिर भी प्रदर्शनकारी मांगों को मनवाने की मांग करते रहे है। बाद मे पूरी भीड़ पटरी पर उतर कर बैठ गई वे अभ्युदय सिंह जिन्दावाद के नारे लगाने के अलावा रेल प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी करते रहे उधर सुरक्षा व्यवस्था को बनान के लिए रेल प्रवंधन व जिला प्रशसन ने 183 जीआरपी के जवान 134 आरपीएफ के जवान 500 आरक्षक जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सहित डिप्टी कलेक्टर आन्दोलन समाप्त होने तक डंटे रहे है।
एक नजर प्रमुख मांगेंा पर
जिपं अध्यक्ष सिंह ने मड़वास स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज सहित 6 मांगों का ज्ञापन सौपा गया है उनमे सिंगरौली.भोपाल व सिंगरौली.दिल्ली को जाने वाली ट्रेन का स्टॉपेज मड़वास में किया जाए। स्टेशन पर पार्सल बुकिंग की सुविधा प्रारंभ की जाए। स्टेशन पर कैंटीन प्रारंभ की जाए तथा वाटर कूलर चालू किया जाए। दोनो तरफ सुविधा जनक प्लेट फार्म बनाने अण्डर बिज मे पानी के भराव से बचाने जवलपुर सिंगरौली इंटर सिंटी को शंकरपुर भदौरा व जोंवा स्टेशन मे रूकने की मांग रखी गई है।
क्या कहते है रेलवे के अधिकारी
मड़वास मे रेलों के रूकने सहित की जा रही मांगों पर आन्दोलन कारियों को समझाने पहुंचे डीसीएम मनोज कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आनंद कुमार ने 16 जनवरी को मड़वास में ट्रेन स्टॉपेज व पार्सल बुकिंग शुरू करने के लिए बोर्ड को पत्र लिखा है। जल्द सकारात्मक निर्णय आने की उम्मीद की जा रही है। स्टेशन पर कैंटीन के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वाटर कूलर चालू करा दिया गया है। पैदल ऊपरी पुल को बनाने का कार्य खंड के दोहरीकरण के साथ प्रस्तावित है। अन्य रेलों को रोकने के लिये पत्र लिखा गया है मजूरी मिलते ही रेल की सुविधाए मिलने लगेगी।
समर्थन मे पहुंचे राजनैतिक दल के नेता
मड़वास मे रेलों के खड़े होने की हो रही मांग के आन्दोलन का समर्थन भाजपा को छोड़कर सभी दल के नेता कर रहे थे कांग्रेस से जहां राजेन्द्र सिंह भदौरिया श्यामवती सिंह विनय सिंह परिहार सैकड़ों कार्यकताओं के साथ पहुंचे हुए थे वही रोंकों टोको ठोकों मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी समाजवादी पाटी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बाघेल बसपा के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास साकेत जिला पंचायत के सदस्यों मे रघुराज सिंह शेषमणि पनिका सामिल रहे है।