?बड़ी खबर: सीधी को छोड़कर कांग्रेस की 155 की लिस्ट जारी
भोपाल(मंगल भारत)– मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी। जानकारी के मुताबिक पहली सूची में 155 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी की ओर से पहले बताया जा रहा था कि प्रत्याशियों की सूची 5 नवंबर को जारी होगी, लेकिन पार्टी ने ताबड़तोड़ पहली सूची घोषित कर दी।पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रत्यशियों की सूची रोकी थी। प्रत्याशी चयन को लेकर प्रदेश के बड़े नेताओं का विवाद के खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। उम्मीदवारों को लेकर सभी में सहमति नहीं बन पा रही है और सभी बड़े नेता अपने-अपने समर्थकों और दावेदारों को टिकट दिलाने के लिए अड़े हुए हैं। राहुल गांधी भी बड़े नेताओं में समन्वय नहीं बना पा रहे। कांग्रेस द्वारा जारी सूची इस प्रकार है —
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह चुरहट से ही चुनाव लड़ेंगे।
इंदौर की राऊ सीट से जीतू पटवारी को टिकट मिला है।
अटेर से पूर्व विधायक सत्यदेव कटारे के बेटे हेमंत को टिकट मिला है। हेमंत उपचुनाव में भी जीते थे।
प्रदेश में विंध्य क्षेत्र में टिकट को लेकर काफी ज्यादा गहमागहमी थी क्योंकि एक ऐसा क्षेत्र है जहां से सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को अर्जित हुई है। हालांकि सीधी का टिकट होल्ड पर रखा गया है वहीं चुरहट से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह,सिहावल से कमलेश्वर पटेल, धौहनी जो आरक्षित सीट है यहां से कमलेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
रीवा से अभय मिश्रा जो कि भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। गुढ़ से कांग्रेस उपाध्यक्ष सुंदरलाल तिवारी, मऊगंज से सुखेंद्र सिंह बन्ना, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, अमरपाटन से राजेंद्र कुमार सिंह, सिरमौर से अरुणा तिवारी, सिमरिया से त्रियुगी नारायण शुक्ला, त्योथर से रमाशंकर पटेल, देवतालाब से विद्यावती पटेल, चितरंगी आरक्षित सीट से सरस्वती सिंह, सिंगरौली से रेनू शाह, ब्यौहारी आरक्षित सीट से रामपाल सिंह
राघाैगढ़ से दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन को टिकट। वे मौजूदा विधायक हैं।
विंध्य के सीधी की व भोपाल की गोविंदपुरा और हुजूर सीट का उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में जिक्र नहीं।
??️नीचे लिस्ट देखें