मंगल भारत भोपाल। भाजपा ने 17 नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सांसद अनूप मिश्रा, मंत्री शरद जैन, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के अलावा कई और बड़े नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में पार्टी ने एक मौजूदा विधायक का टिकट काटा है। भाजपा ने जो सूची जारी की है, उसमें जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की गई है। पार्टी ने भितरवार से सांसद अनूप मिश्रा को टिकट दिया है।