वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दावोस रवाना हुए पीएम मोदी

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के दावोस में होने जा रही विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी दावोस रवाना हो गए हैं। उनके साथ 130 सदस्यों का दल भी गया है। यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानंत्री इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगा।

अपनी यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भविष्य में भारत के संबंधों पर अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि समकालीन वैश्विक व्यवस्था की वर्तमान और भावी चुनौतियों पर विश्व के नेताओं को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है।

mangalbharat.com

विश्व आर्थिक मंच (डब्लूईएफ) के सम्मेलन के लिए स्विट्जरलैंड के शहर दावोस रवाना होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में दुनिया के साथ भारत के संबंध वास्तविक और प्रभावी तौर से बहुआयामी बने हैं जिसमें राजनीतिक, आर्थिक, लोगों से लोगों में संपर्क, सुरक्षा और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को डब्लूईएफ में उद्घाटन भाषण देंगे।

उन्होंने कहा कि वह स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट और स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लोफ्वेन के साथ द्विपक्षीय बैठक का भी इंतजार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है कि ये द्विपक्षीय बैठकें न सिर्फ इन देशों के साथ हमारे संबंधों को नया आयाम देंगीं और फलदायी साबित होंगी बल्कि उनके साथ हमारे आर्थिक संबंध भी मजबूत बनेंगे।” सम्मेलन की थीम “विभाजित दुनिया में साझे भविष्य का निर्माण” को भी प्रधानमंत्री ने सुविचारित और उपयुक्त बताया।