भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब शेष 9 दिन बचे हैं। 28 नवंबर को सभी पार्टियों की किस्मत का फैसला जनता करने वाली है। जिसका परिणाम 11 दिसंबर को जारी किया जाएगा। चुनाव जीतने के लिए प्रदेश की सभी पार्टियां जनता के बीच जाकर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने में लगे हैं। वहीं कांग्रेस-बीजेपी के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है। जहां एक ओर कांग्रेस पिछले 15 वर्षों का वनवास खत्म करने की जुगत में है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी इस विधानसभा चुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देख रही है।
प्रदेश में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी और सपाक्स भी अपना पूरा दम-खम दिखा रही हैं। आप के सांसद संजय सिंह भी प्रदेश के दौरे पर हैं। और अपनी सभी जनसभाओं में कांग्रेस-बीजेपी पर जमकर हमला कर रहे हैं।
आज की मुख्य खबरें…
- PM नरेंद्र मोदी की रविवार को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जनसभा की। इस दौरान मोदी कांग्रेस जमकर हमला बोला और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर भी तंज कसा। कमलनाथ के कथित वीडियो का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्य…
पूरी खबर पढ़ें ! कांग्रेस पर बरसे मोदी, बोले- ‘केरल में गाय काटते हैं और MP में गुणगान करते हैं’ - बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के प्रभार वाले इलाकों में दौरा कर रहे हैं। इसी बीच शाह ने सीधी की चुरहट विधानसभा में एक आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आरो…
पूरी खबर पढ़ें ! MP Election: कांग्रेस पार्टी नेहरु गांधी परिवार की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है-शाह - त्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दमोह के पथरिया विधानसभा में एक जनसभा के दौरान बीजेपी औऱ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने भाजपा को सबसे जातिवादी पार्टी करार दिया है।
पूरी खबर पढ़ें ! MP Election: दमोह में बोले अखिलेश, SP की सरकार बनी तो गरीबों को मकान के लिए देंगें 5 लाख - BJP के प्रवक्ता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़े विवाद को संबंधित पक्षों के बीच चर्चा, अदालत के आदेश को मानकर या कानून बनाकर निकाला जा सकता है। हुसैन ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा में एक सवा…
पूरी खबर पढ़ें ! ‘राम मंदिर मामला कांग्रेस ने उलझाया, हम सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं’ – हुसैन - प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी के लिए प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी 21 नवंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं। कांग्रेस ने इसके लिए इंदौर शहर को चुना है। प्रदेश की आर्थिक नगरी कहे जाने वाले इंदौर…
पूरी खबर पढ़ें ! MP Election: MP के चुनावी रण में पूर्व PM मनमोहन सिंह की एंट्री, 21 को इंदौर में करेंगे जनसभा - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कमलनाथ के गढ़ छिदंवाड़ा दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के छिंदवाड़ा पहुंचने से पहले कमनलाथ ने उनका स्वागत किया है। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मोदी जी, आपका आज छिन्दवाड़ा…
पूरी खबर पढ़ें ! MP Election: कमलनाथ ने किया PM का स्वागत, बोले- छिंदवाड़ा का विकास मॉडल ज़रूर देखिएगा - विधानसभा चुनाव में जनसंपर्क के दौरान सभी नेताओं को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। कही काले झंडे दिखाए जा रहे है, तो कहीं वापस जाओ के नारे तो कहीं पोस्टर लगाकर क्षेत्र में ना आने की बात कही जा रही है। ऐसा ही एक नजारा खरगोन की भगवान…
पूरी खबर पढ़ें ! MP Election: अब यहां हुआ BJP प्रत्याशी का विरोध, ग्रामीणों ने ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के पोस्टर लगाए - शनिवार को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें तरह-तरह के वादे किए गए हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी के दृष्टिपत्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि, ‘घोषणा के 11 वर्ष बाद भी रा…
पूरी खबर पढ़ें ! MP Election: ‘BJP अपने दृष्टिपत्र में राम पथ गमन निर्माण को भूली’ - BJP के ही एक कार्यकर्ता द्वारा मंत्री जयभान पवैया को लेकर की गई एक फेसबुक पोस्ट से चर्चा का माहौल गरम है। जगबीर सिंह तोमर नामक इस कार्यकर्ता का दावा है कि मंत्री जयभान पवैया ने बजरंग दल के अध्यक्ष होने के नाते जो राजनीतिक रूप से फायदा उठाया वह अब सत्ता के मद में घमंड से भर गए हैं, और लोगों…
पूरी खबर पढ़ें ! मंत्री जयभान पवैया की जीत पर कार्यकर्ता ने की अपना सिर कटवा लेने की घोषणा - प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी व कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘कांग्रेस के कुशासन और प्रदेश की बदहाली के 54 सालों…
पूरी खबर पढ़ें ! शिवराज का कांग्रेस पर ट्विटर बम, उनके 54 साल से अच्छी हमारी 15 साल की सरकार - विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना जिले की अम्बाह विधानसभा के पचासा मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा संबोधित कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने शिवराज सरका…
पूरी खबर पढ़ें ! MP Election: सिंधिया का हमला, शिवराज किसानों को लेकर देते हैं झूठे बयान - प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में हाल ही में 500 करोड़ के हवाला कारोबार का मामला उजागर हुआ है। जिसको लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब इसमें नया नाम मधुर कुरिय…
पूरी खबर पढ़ें ! जबलपुर हवाला कांड: आयकर विभाग का खुलासा, मधुर कुरियर से अन्य शहरों में पैसे भेजे जाते थे