New Delhi : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक 45% वोटिंग दर्ज की गई है। कई बूथों पर ईवीएम में खराबी होने से अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जिन बूथों पर पार्टी मजबूत हैं, वहां के ईवीएम में टेंपरिंग हुई है।
पीएल पुनिया समेत कांग्रेसी नेता पूरे मामले को लेकर दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं। जिला कबीरधाम पण्डरिया गजरी नवागांव खैरवार में टोटल 11 वोट डाले गए लेकिन पर्ची 12 वोट की निकली ये सभी पर्ची बीजेपी की हैं। इसके बाद मामला गरमा गया और ग्रामीणों ने जमकर विवाद करना शुरू कर दिया। इस चरण में अजीत जोगी, युद्धवीर सिंह जूदेव, रेणु जोगी, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, 9 मंत्रियों समेत 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।
कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 46 सीटों पर मैदान में है।