सांसद रीति पाठक का हुआ जमकर विरोध, वापस जाओ के लगे नारे

सांसद रीति पाठक का हुआ जमकर विरोध, वापस जाओ के लगे नारे….

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है लगातार सभी पार्टी के नेता कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार जोर-शोर से करें हैं सांसद रीती पाठक व्यवहारी विधानसभा में सभा कल में गई थी और चुनाव प्रचार मैं अपने प्रत्याशी वोट मांगने गई परंतु व्यवहारी विधानसभा सपाक्स कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करने लगे और रीति पाठक वापस जाओ के गगनभेदी नारे भी लगाए।

 

रीति पाठक का व्यवहारी में यह दूसरी बार विरोध है। नारेबाजी के साथ साथ काले झंडे और गाड़ी रोक कर वापस जाने को कहा सांसद के साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे वहीं सभा को आयोजित करते समय उनके सभा के सामने ही सपा के कार्यकर्ता जय माई के लाल के नारे लगाने लगे और शोर मचाने लगे।