इंदौर के रोड शो में बोले शाह- अयोध्या में मंदिर बनना चाहिए

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज इंदौर में रोड शो किया। शाह रथ में सवार होकर चिमनबाग से रिवर साइड रोड, कृष्णपुरा पुल से कृष्णपुरा छत्री तक पहुंचे। रोड शो में मप्र भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह सहित शहर से भाजपा के उम्मीदवार भी शामिल हुए। रोड शो से जिले की ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को दूर रखा गया है, क्योंकि सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। ऐसे में उम्मीदवार और कार्यकर्ता क्षेत्रों में व्यस्त रहे। इसके पहले रविवार देर रात अमित शाह इंदौर के प्रसिद्ध सराफा बाजार पहुंचे थे, जहां उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।


अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी रास्ते में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत किया। अमित शाह ने रोड शो के रथ से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि यह जनसैलाब जो देखने को मिल रहा है, उससे साफ जाहिर है कि हमारी सरकार मप्र में फिर प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है।