मंगल भारत रामपुर नैकिन , संकुल प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन सूचना के अधिकार के तहत प्राथमिक पाठशाला ग्राम पंचायत बसेड़ी की जानकारी मांगे जाने पर पहले तो दो-तीन दिन तक आवेदक को लौटाया गया, और बाद में जब आवेदन ले लिया गया और डेट दे दी गई कि इस तारीख को आपको सूचना प्राप्त हो जाएगी
आपको बताना चाहेंगे कि सूचना के अधिकार के तहत आवेदन दिनांक 29.9 .2018 स्वीकार कर लिया गया और 27 10 2018 को जानकारी उपलब्ध कराने की पावती प्रदान कर दी गई लेकिन आज दिनांक 01.12. 2018 को जब संकुल प्राचार्य को फोन लगाया जाता है तो संकुल प्राचार्य द्वारा यह कह कर बात को टाल दिया जाता है कि आपको बसेड़ी प्राथमिक पाठशाला में ही जानकारी के लिए आवेदन देना होगा ,
आवेदक शंभू नाथ तिवारी का कहना है कि मुझे तो पहले परेशान किया गया आवेदन लेने वक्त और अब जब मैं जानकारी प्राप्मेंत होने में देरी हो रही है तो संकुल प्राचार्य द्वारा यह कहा जा रहा है कि आपको पुनः आवेदन वेसीडी प्राथमिक पाठशाला में आवेदन देना होगा और वहां से आपको सूचना के अधिकार के तहत जानकारी उपलब्ध हो पाएगी सूचना के अधिकार का किसी को कोई लाभ नहीं मिल रहा है यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा ना कहीं कोई बोर्ड लगा है की पहली अपील कहां पर की जाए और ना ही कोई जानकारी देने के लिए तैयार है आवेदक ने गुहार लगाई है कि मुझे न्याय दिया जाए मीडिया के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाए कि किस तरह से पद पोस्ट पर बैठे अधिकारी सूचना के अधिकार की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं ऐसे लोगों को पद से मुक्त करना चाहिए
जबकि किसी भी प्राथमिक पाठशाला ग्राम पंचायत की अगर जानकारी प्राप्त करना हो तो उसकी पहली अपील संकुल प्राचार्य के पास की जाती है लेकिन संकुल प्राचार्य द्वारा इस बात को नकार देना कहां तक जायज है यह जिला शिक्षा अधिकारी की जवाबदेही होनी चाहिए