मेरठ बुलंदशहर के स्याना में कथित गोकशी को लेकर आंदोलन कर रही भीड़ क्या सुमित को गोली लगने के बाद हिंसक हुई थी? हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार व सुमित को एक ही हथियार से गोली मारी गई थी? दोनों के शरीर से मिली गोली .32 बोर कैलिबर की है। ये कुछ अहम सवाल हैं जिनकी पड़ताल करने में एसआईटी लगी हुई है। एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आंनद कुमार के मुताबिक शुरुआती जांच में सुमित भीड़ में शामिल था। उसे किसकी गोली लगी, इसकी जांच एसआईटी कर रही है। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का मानना है कि इन सवालों के जवाब से ही घटना की हकीकत सामने आ पाएगी।
स्याना की घटना को लेकर वायरल विडियो मे सुमित को गोली लगने के बाद अचानक लोग हिंसक हो उठे। वे गालियां देते हुए विडियो में अकेले दिखाई दे रहे एक पुलिसवाले पर सुमित को गोली मारने का आरोप लगाते हुए उस पर हमला करने की बात कह रहे हैं। वीएचपी के विभाग मंत्री गोपाल शर्मा का भी कहना है कि सुमित को गोली लगने के बाद ही वहां गोकशी को लेकर आक्रोशित लोग हिंसक हुए थे। उनके अनुसार इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित को एक ही हथियार से गोली मारी गई है। दोनों के शरीर से .32 कैलिबर की गोली मिली है।
पुलिस के आला अधिकारी एसआईटी का हवाला देते हुए इस विषय में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हांलांकि ऑफ द रेकॉर्ड वे यह मानते हैं गोकशी को लेकर आंदोलित भीड़ अचानक हिंसक क्यों हो गई, इंस्पेक्टर सुबोध व सुमित को लगी गोली क्या एक ही हथियार से चली थी, इन सवालों के जवाब एसआईटी ढूंढ रही है। दोनों के शरीर से निकली गोली एक ही कैलिबर की है, लेकिन इसकी अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है।