मंगल भारत चुरहट
चुरहट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मबई गाँव में अभी अभी मारपीट की घटना सामने आ रही है बताया जा रहा है कि जिन्हें मारा गया है वो सभी स्थानीय मजदूर है जिसमे लालबहादुर यादव,सौखिलाल यादव,सौखिलाल कोल,राममणि यादव,रमेश कोल एवं मुकेश यादव के साथ वहां के स्थानीय निवासी ओम सिंह एवं उनके साथी पम्पू सिंह,एवं सिद्धार्थ सिंह द्वारा दारू पीने के बाद गुंडागर्दी पूर्वक बिना विवाद कर मारने लगे पुलिस छानबीन में लगी हुई है