देवास। जिले के बागली के नजदीक देर रात इंदौर-बैतूल मार्ग पर एक यात्री बस कालीसिंध नदी की पुलिया से नदी में जा गिरी। हादसे में करीब 40 से अधिक यात्रियों को चोटें आई जिसमें से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा शनिवार की देर रात को करीब साढ़े बारह बजे के आस-पास चापड़ा के नजदीक हुआ। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की मदद से पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायलों को बस से बाहर निकाला और बागली अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल ट्रेवल्स की बस इंदौर से बैतूल की और जा रही थी तभी चापड़ा के नजदीक कालीसिंध नदी की पुलिया पर संतुलन बिगड़ने से बस 15 फुट ऊंची पुलिया से नदी में जा गिरी। नदी में पानी कम था। हादसे भी बस में सवार 40 से अधिक लोगों को चोटें आईं है। जिसमें 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इन्हें इलाज के लिए देवास रेफर किया गया है। हादसे के बाद एक महिला बस में फंसी रही जिसे ढाई घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।