रायबरेली सोनिया गांधी के लोकसभा क्षेत्र रायबरेली में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। रविवार को पीएम ने कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप लगाने के साथ ही हालिया राफेल विवाद पर भी जवाब दिया। मोदी ने इसबार गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरितमानस की चौपाई के हवाले से कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं। उनका (कांग्रेस) हाल वैसा ही है जैसा रामचरितमानस में भगवान राम कहते हैं कि झुठई लेना, झुठई देना, झुठई भोजन, झूठ चबैना।’
‘कांग्रेस के लिए सेना के अफसर भी झूठे’
पीएम मोदी ने राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के संदर्भ में कांग्रेस पर पलटवार किया। मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है। देश की रक्षा मंत्री झूठी हैं। भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं। फ्रांस की सरकार झूठी है। अब अदालत भी झूठी लगने लगी है लेकिन वे नहीं जानते कि सच को श्रृंगार की जरूरत नहीं होती और झूठ चाहे जितना भी बोला जाए उसमें जान नहीं होता है।’
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राफेल डील पर फैसला सुनाते हुए मोदी सरकार को क्लीनचिट दी थी। बाद में कांग्रेस ने कोर्ट के फैसले में सीएजी को राफेल प्राइजिंग की जानकारी देने और सीएजी रिपोर्ट के पीएसी के सामने पेश होने के जिक्र पर सवाल खड़ा कर दिया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में झूठी जानकारी दी है। अब केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए फैसले में हुई त्रुटि को सुधारने की मांग की गई है।
‘कांग्रेस की सरकार में 3% होता था काम’
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पीएम मोदी ने 900वें कोच और हमसफर कोच को हरी झंडी दिखाई। रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘रायबरेली की मॉर्डन कोच फैक्ट्री में हर साल 1000 नए रेल कोच बनाने का लक्ष्य था लेकिन पुरानी सरकारों की कार्यसंस्कृति की वजह से 2014 तक यहां सिर्फ 3 प्रतिशत मशीनें काम कर रही थीं, यहां सिर्फ कपूरथला से लाए गए कोचों में पेच कसने और पेंट करने का काम होता था। हमारी सरकार आने के बाद अब यहां की सारी मशीनें काम कर रही हैं और नई तथा आधुनिक मशीनें भी लगाई जा रही हैं।’
रायबरेली में मेट्रो के कोच भी बनेंगे
पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि यह फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी कोच निर्माता फैक्ट्री बने और यहां 5000 कोच हर साल बनें। उन्होंने कहा कि सरकार का प्लान है कि इस फैक्ट्री में मेट्रो के डिब्बे भी बनाए जाएं। पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती यूपी सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा, ‘2014 से पहले रायबरेली के स्थानीय व्यापारियों से इस फैक्ट्री के लिए एक करोड़ से भी कम का सामान खरीदा जाता था, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद से स्थानीय कारोबारियों से 125 करोड़ से भी ज्यादा का सामान अब तक खरीदा जा चुका है।’
‘भारत माता की जय के नारे से भी कुछ लोगों को दिक्कत’
मोदी ने 1971 के युद्ध में शामिल भारतीय सैनिकों को याद करते हुए सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भारत माता की जय के नारे भी लगवाए। उन्होंने कहा, ‘आपको भारत माता की जय बोलने में गर्व होता है, जबकि कुछ लोग ऐसे हैं जिनको इससे भी दिक्कत होती है।’ उन्होंने कहा कि आज देश के सामने एक पक्ष सत्य, सुरक्षा और सरकार का है, जो देश को और सेना को ताकतवर करना चाहता है और दूसरा पक्ष देश को कमजोर करना चाहता है। उन्होंने कहा कि आज देश देख रहा है कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो देश को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है कि कुछ लोगों की बातों पर तालियां पाकिस्तान में बजती हैं।
राफेल पर कहा, सत्य को श्रृंगार की जरूरत नहीं
राफेल पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सत्य को श्रृंगार की जरूरत नहीं होती है और झूठ कितना भी बोला जाए, उसमें जान नहीं होती है। उन्होंने कहा है कि रक्षा सौदों के मामले में कांग्रेस का इतिहास देश जानता है। उन्होंने बोफोर्स से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले तक, कांग्रेस से जवाब मांगा। मोदी ने पूछा कि क्या कांग्रेस इसलिए भड़की है कि केंद्र सरकार जो रक्षा सौदे कर रही है उसमें कोई क्वात्रोची मामा या क्रिश्चियन मिशेल अंकल नहीं है? उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए दल से पहले देश है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार देशहित, राष्ट्रहित और जनहित को सर्वोपरि रखती है और यही उनकी सरकार के संस्कार हैं।
सेना की ताकत को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप
पीएम मोदी ने कांग्रेस से सवाल पूछा कि करगिल के बाद सेना ने आधुनिक विमानों की जरूरत बताई, उसके बाद कांग्रेस ने 10 साल राज किया लेकिन वायुसेना को मजबूत नहीं होने दिया, आखिर किसके दबाव में कांग्रेस शांत बैठी रही? उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के राज में ना ही जवानों की बात की जाती है और ना ही किसानों की लेकिन हमने किसानों की परेशानियों को समझते हुए किसानों की आय बढ़ाने के लिए नीतियां बनाकर उन्हें लागू किया। एमएसपी पर लिए गए हमारे एक फैसले से देश के किसानों को 60 हजार करोड़ रुपये का फायदा होना तय हुआ है।’ उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए एमएसपी पर स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट को लागू किया, खरीफ और रबी की 22 फसलों पर एमएसपी को सुनिश्चित किया गया।