मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को मारा ताना, कहा- ‘मैं ऐसा PM नहीं था जो प्रेस से डरे’.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. मनमोहन सिंह ने कहा है कि, ‘मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने से डरता हो.’ जी हाँ… इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘मैं प्रेस से लगातार मिलता रहता था. मैं हर विदेश यात्रा से लौटते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस करता था.’
आपकी बातचीत के दौरान मनमोहन सिंह ने एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि वे न सिर्फ एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर थे, बल्कि वे देश के एक्सिडेंटल फाइनेंस मिनिस्टर भी थे. मनमोहन सिंह ने ये सभी बातें ‘चेंजिंग इंडिया’ शीर्षक के साथ प्रकाशित छह खंड की अपनी पुस्तक के विमोचन समारोह में कही. मीडिया से बातचीत के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा कि, ‘सरकार तथा आरबीआई के संबंध ‘पति-पत्नी’ की तरह हैं और विचारों में मतभेद का समाधान इस रूप से होना चाहिए, जिससे दोनों संस्थान तालमेल के साथ काम कर सकें.’
इतना ही नहीं मनमोहन सिंह ने आगे ये भी कहा कि, ‘मैं यह भी कहूंगा कि सरकार तथा आरबीआई के बीच का रिश्ता पति-पत्नी के रिश्ते जैसा है. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उसका समाधान इस रूप से होना चाहिए जिससे दोनों संस्थान सामंजस्यपूर्ण तरीके से काम कर सके. पटेल के इस्तीफे के बाद सरकार ने आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास को गवर्नर नियुक्त किया. सिंह ने कहा कि जो भी आरबीआई के गवर्नर हैं, मैं उन्हें शुभकामना देता हूं.’ हालाँकि अब तक पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह के इस बयाना का कोई जवाब नहीं दिया है.