उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सत्ता विरोधी रूझान (एंटी इंकम्बेंसी) जोर पकड़ता नज़र आ रहा है. इंडिया टुडे ग्रुप के लिए एक्सिस माई इंडिया की ओर से एकत्र पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) डेटा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में बीते 3 महीने में खासी गिरावट आई है. करीब दो साल से सत्ता में मौजूद योगी की लोकप्रियता की तुलना शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह के बतौर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तीसरे कार्यकाल के आखिरी दिनों से की जाए तो ये 6% कम दिखी.
अब जबकि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है तो ऐसे में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ असंतोष का ऊंचा ग्राफ केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के लिए ताजा सिरदर्द का कारण बनता नज़र आ रहा है. इंडिया टुडे के लिए एक्सिस की ओर से सितंबर में किए गए पहले ट्रैकिंग पोल में योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता 43% थी. बीजेपी समर्थकों के लिए निराशाजनक बात ये है कि एक्सिस की ओर से कराए गए ताजा सर्वे में योगी की लोकप्रियता बीते तीन महीने में 5% नीचे आ चुकी है. दिसंबर के तीसरे हफ्ते में किए गए PSE सर्वे में सिर्फ 38% प्रतिभागियों ने ही कहा कि अगले सीएम के लिए योगी आदित्यनाथ उनकी पहली पसंद हैं.