काठमांडू पश्चिमी नेपाल के डांग जिले में एक बस के खाई में गिर जाने से एजुकेशन टूर पर निकले कम से कम 16 छात्रों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घोराही में कृष्णासेना इचुक टेक्नीकल स्कूल के 31 छात्र और शिक्षक सलयान में बॉटनिकल गार्डेन में घूमने के बाद वापस आ रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में बस 400 मीटर नीचे खाई में गिर गई जिससे 16 छात्रों की मौत हो गई । प्रशासन और अन्य लोगों ने 12 घायलों को निकाला और उन्हें उपचार के लिए राप्ति जोनल अस्पताल ले जाया गया।