नोएडा नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रविवार रात एक मकान में आग लगने से 12 लोग झुलस गए। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव बहलोलपुर में रहने वाले इंद्रपाल पुत्र शंकर के मकान में 24 से ज्यादा परिवार किराए पर रहते हैं। रविवार रात साढ़े दस बजे के करीब शॉर्ट सर्किट की वजह से ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी बाइकों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
अधिकारी ने बताया कि आग की वजह से मकान में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। लोग सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे और आग की चपेट में आते गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में दर्जनभर लोग झुलस गए हैं, जिन्हें नोएडा के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पांच लोगों को गंभीर हालत में दिल्ली के सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
दमकल अधिकारी ने बताया कि जहां पर आग लगी थी, वहां दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में बहुत परेशानी हुई। रास्ता संकरा होने से बचाव कार्य में काफी परेशानी आई। पुलिस और आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की। इस घटना के चलते बहलोलपुर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घायलों के परिजन उनकी कुशल क्षेम के लिए इधर से उधर बदहवास स्थिति में भागते नजर आए।