GST: ये रही सस्ती हुई सभी चीजों की पूरी लिस्ट.

GST: ये रही सस्ती हुई सभी चीजों की पूरी लिस्ट.

मंगल भारत विशेष खबर जीएसटी को लेकर.

सिनेमा टिकट, टीवी और मॉनिटर स्क्रीन, संगमरमर के दाने और पावर बैंक सहित 23 प्रकार की वस्तुओं पर जीएसटी दर में कमी का फैसला किया।

GST: ये रही सस्ती हुई सभी चीजों की पूरी लिस्ट

नए साल पर लोगों को तोहफा देते हुए माल एवं सेवा कर (GST) परिषद ने शनिवार को सिनेमा टिकट, टीवी और मॉनिटर स्क्रीन, संगमरमर के दाने और पावर बैंक सहित 23 प्रकार की वस्तुओं पर जीएसटी दर में कमी का फैसला किया। वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में परिषद की 31वीं बैठक में लिये गए ये फैसले पहली जनवरी, 2019 से लागू होंगे। परिषद ने फ्रोजन और रासायनों से संरक्षित सब्जियों को जीएसटी से मुक्त कर दिया है।

बैठक के बाद जेटली ने संवाददाताओं से कहा, ‘कर की दरों को तर्कसंगत बनाने का काम चलता रहता है। पहली बार जब दरें तय की गयी थी, उस समय भारत में (अप्रत्यक्ष) कर की दरें 31 प्रतिशत के स्तर पर थीं, जो सर्वाधिक अतार्किक था। इसके अलावा उस समय कर पर कर का बोझ उठाना पड़ता था। इसलिए हमने इन चीजों को शुरू में अस्थायी तौर पर 28 प्रतिशत के कर के दायरे में रखा था। अगर तत्काल हम दरों को कम कर देते तो उसका असर राजस्व पर पड़ता और उससे केंद्र तथा राज्य सरकारों के सामाजिक क्षेत्र के खर्चों को कम करना पड़ता।’

Product Old rate

(in %)

New rate

(in %)

Monitors 28 18
Television screens (up to 32 inches) 28 18
Tyres 28 18
Power banks of Lithium-ion batteries 28 18
Pulleys, transmission shafts and cranks, gear boxes etc. 28 18
Digital cameras and video camera recorders 28 18
Video game consoles and other games. 28 18
Movie tickets (above Rs 100) 28 18
Accessories for carriages for specially abled persons 28 5
Movie tickets (up to Rs 100) 18 12
Cork roughly squared or debagged 18 12
Articles of natural cork 18 12
Agglomerated cork 18 12
Marble rubble 18 5
Natural cork 12 5
Walking Stick 12 5
Fly ash Blocks 12 5
Music Books 12 0
Vegetables* 5 0
Vegetable provisionally preserved** 5 0