Big breaking.शव नहर मे नग्न हालत मे आज मिला.

मंगल भारत रीवा :-गुढ.:-बड़ी खबर.

25 तारीख से लापता 13 वर्षिय विजय पाण्डेय का शव नहर मे नग्न हालत मे आज मिला।
————————–
आपसी रंजिस मे हत्यारो ने की विजय की हत्या शव व सायकल नहर मे फेका।
—————————-
मौके पर पहुंची गुढ पुलिस तीन सन्देही को किया गिरफ्तार।
—————
गुढ थाना क्षेत्र के बदवार निवासी महेश प्रसाद पाण्डेय के 13 वर्ष के पुत्र विजय पाण्डेय 25 तारीख शाय 6 बजे से सायकल सहित लापता हुआ था जिसकी रिपोर्ट 26 तारीख को गुढ थाना मे लापता होने की दर्ज कराई गई थी जिसमे अबोध नवालिग विजय का शव व सायकल सहित

आज सुबह बदबार नहर मे पायी गई जबकि उक्त नहर मे भरे पानी मे गोता खोर सहित गांव के लोग व परिजनो ने कल 26 तारीख को पूरा छान डाला था लेकिन विजय का कही पता नही चला था लेकिन आज सायकल सहित शव नहर मे मिला जिससे साफ जाहिर है कि आपसी रंजिस वस विजय को पहले किडनेप किया गया और आज कल की रात हत्या कर नहर मे फेका गया। विजय का शव नहर मे मिलने से पूरे बदवार गांव मे सनंका सा खिचा हुआ है। वही गुढ पुलिस हत्यारो को ढूढने मे जुटी हुई है जबकि कुछ संन्देहियो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।