मंगल भारत चुरहट,चुरहट नगर पंचायत अंतर्गत बने पार्क में सौंदर्य हेतु कई प्रकार के साधन एवं सुविधा उपलब्ध कराई जाती रही है और बजट भी आता रहा है लेेकिन उस बजट का जमीन में असर नही दिख रहा है, आपको बता दे कि चुरहट के पार्क सुन्दरीकरण के नाम पर लाखो की चपत लगाई जा चुकी है,
बतख को बना रहे आहार
पार्क की सुंदरता एवं तालाब की सुंदरता हेतु बतख लगभग 10 साल पहले लाये गए थे लेकिन 10 साल बाद उनकी संख्या में बृद्धि बढ़कर केवल 12 हो पाई है ,यहां के लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि यहां के पदस्थ कर्मचारियो द्वारा ही समय समय पर उनको अपना आहार बना लिया जाता है , हद तो तब हो जाती है कि जब उनके अंडो पर भी हाथ साफ कर भोजन में उपयोग कर लिया जाता है
इन अनियमितता की तरफ किसी का ध्यान नही जाना क्या प्रदर्शित करता है एक सवाल पैदा करता है