लखनऊ एयर इंडिया की दुबई से लखनऊ आ रही फ्लाइट संख्या आईएक्स-194 के क्रू सदस्य और 150 यात्री उस समय दंग रह गए जब एक शख्स ने उड़ान के बीच में कपड़े उतारने शुरू कर दिए। यह पुरुष यात्री 30 साल से ऊपर का है। कपड़े उतारने के बाद उसने नग्न अवस्था में विमान के अंदर चलना शुरू कर दिया।
विमान में सवार एक यात्री जिसने पूरी घटना को देखा।
उसने बताया, ‘जैसे ही विमान के क्रू सदस्यों ने शख्स को नग्न अवस्था में विमान के अंदर चलते हुए देखा उन्होंने उसे पकड़ा और कंबल में लपेटा। शुरुआत में उसने इसका विरोध किया लेकिन स्टाफ किसी तरह उसपर काबू पाने में सफल रहा।’
दो क्रू सदस्यों ने जबरन शख्स को कंबल में लपेटा और उसे उसकी सीट पर बैठाया। वहीं विमान बिना रुकावट के लखनऊ की ओर बढ़ता रहा। विमान के लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर लैंड करने के बाद रात के 12.05 बजे यात्री को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया।
लखनऊ एयर इंडिया के इंचार्ज शकील अहमद ने कहा, ‘अधिकारियों द्वारा पकड़ने पर उस शख्स ने बताया कि उसका पाकिस्तानी सहकर्मियों ने दुबई में काफी शोषण किया है क्योंकि वह वहां अकेला भारतीय नागरिक था। उसने बताया कि पाकिस्तानियों ने उसपर बहुत अत्याचार किए ताकि वह वापस चला जाए। गुस्से में उसने इस्तीफा दे दिया और भारत वापस आ गया।’
शकील ने आगे बताया, ‘शख्स ने बाद में अपनी हरकत के लिए माफी मांगी। एयर इंडिया के सुरक्षा अधिकारी द्वारा उसका प्रमाणपत्र सत्यापित करने के बाद उसके परिवार के सदस्य उसे वहां से ले गए। एयरलाइन ने उस यात्री को अपनी वाचलिस्ट में रख लिया है।’